ब्लैक रंग की है अपनी खूबी : इस तरह पहनें ब्लैक कलर के कपड़ें, पतले दिखने के साथ ही बढ़ेगा सेल्फ कॉन्फिडेंस....

आमतौर पर काल रंग को अंधेरा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि काला रंग शनिवार वाले दिन क्यों पहनना चाहिए. मान्यता है कि शानि देव को काला रंग बेहद प्रिय है यही वजह है शनिवार को काले रंग पहनने की सलाह दी जाती है.


आमतौर पर काल रंग को अंधेरा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि काला रंग शनिवार वाले दिन क्यों पहनना चाहिए. मान्यता है कि शानि देव को काला रंग बेहद प्रिय है यही वजह है शनिवार को काले रंग पहनने की सलाह दी जाती है. शनिवार को काला रंग पहने से ना सिर्फ आपका लक बुलंदी पर रहेगा बल्कि आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इसके अलावा काले रंग के कपड़े पहनने से आप पतले दिखेंगे.

ब्लैक रंग की है अपनी खूबी, दिखेंगे पतले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काले रंग की सबसे पहली खूबी तो यही है कि इसमें व्यक्ति काफी पतला और सुंदर दिखता है. आतमौर पर आपने देखा होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पार्टी या किसी इवेंट में काले रंग की ड्रेस का चुनाव किया है तो उनकी फिटनेस और टोन्ड बॉडी काफी गजब की दिखती है. यही एक वजह है कि बॉलीवुड डीवाज़ स्टाइलिश दिखने के लिए इस रंग को पहनना पसंद करती हैं.
ऐसे करें ब्लैक रंग के कपड़े का चुनाव
  •  आप भी किसी वेडिंग में जाने का मन बना रही हैं तो आप कट-स्लीव नो स्लिट कुर्ती, सफेद चूड़ीदार, नेट दुपट्टा, काली छोटी बिंदी जैसा लुक बना सकती हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपको ऐसा लगता है कि सांवले रंग के व्यक्ति को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. तो यहां पर एकदम गलत हैं. काले रंग की एक खासियत यह भी है कि इस रंग के कपड़ों में सांवला व्यक्ति भी बहुत खूबसूरत लगता है.
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दावे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने