पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु तथा गुण्डे बदमाशो एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
वाहन चुराने वाला 1 युवक एवं 3 अपचारी बालक पुलिस गिरफ्त में चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रुपए की जप्त
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर /यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग दर्शन में थाना घमापुर की टीम द्वारा मोटर सायकिल चुराने वाले 1 युवक एवं 3 अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेते हुये सभी की निशादेही पर चुराये हुये 5 मोटर सायकिलें जप्त की गयी है।
थाना घमापुर में आज दिनॉक 23-2-22 को वाहन चैकिंग के दौेरान एक मोटर सायकिल में घूम रहे 2 नाबालिक किशोरो को पकड़ा दोनों से नाम पता पूछते हुये मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर मोटर सायकिल के कोई कागजात पास में न होना बताया, सघन पूछताछ करने पर दोनो ने अपने एक नाबालिक किशोर साथी एवं मयूर ग्वालवंश के साथ मिलकर 5 मोटर सायकिल थाना घमापुर ओमती, गढ़ा एवं पाटन क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। मयूर ग्वालवंश उम्र 18 वर्ष निवासी हाथीटोल जीसीएफ थाना घमापुर एवं एक अन्य किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये सभी की निशादेही पर चुराई हुई 3 हीरो डीलक्स, एक हीरो हाण्डा स्मार्ट, 1 हीरा हाण्डा स्प्लैण्डर मोटर सायकिल कीमती लगभग 2 लाख रूपये की जप्त की गयी है ।
उल्लेखनीय भूमिका - वाहन चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुये चुराये हुये 5 वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी घमापुर श्री जी.आर. चंद्रवंशी, उप निरीक्षक योगेन्द्र sसिंह , उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक के.के. पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राकेश पाण्डेय, गोपाल, राजकुमार छिरा, आरक्षक अशुतोष, भूपेन्द्र राघव, सूरज , सुनील पटेल, विद्यासागर, मुनीम, डिगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
video