नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1-राजेश कोरी पिता मेवालाल कोरी उम्र 24 साल निवासी शिव मंदिर के पास शान्तिनगर राझी
2-सदीप पिता संतोष मण्डावी उम्र 22 साल निवासी शिव मंदिर के पास शान्ति नगर राझी जबलपुर
जप्ती -- चुराई हुई सोने की दो जोडी झुमकी, चार गुरिया, एक सोने का मंगलसूत्र चादी के पायल एक जोडी संतान सप्तमी की चूडी 3 ब्रेसलेट, 1 बेडी 2 जोड विछिया कीमत 60 हजार रुपये के जप्त।
दिन में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 नकबजन गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 60 हजार रुपए के जप्त
थाना रांझी अप क्र 180/2022 धारा 454,380 भादवि
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु तथा गुण्डे बदमाशो एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग दर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा पतासाजी करते हुये 2 नकबजनों को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर बरामद किये गये है।
थाना रांझी में दिनांक 22-2-22 की रात लगभग 8-30 बजे श्रीमती विमला बाई श्रीवास उम्र 62 वर्ष निवासी शांतिनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सीओडी फैक्ट्री में नौकरी करती है दिनंाक 21-2-22 की सुवह लगभग 8 बजे वह डियूटी चली गयी थी उसका बेटा सुवह लगभग 9 बजे घर पर ताला लगाकर रिछाई फैक्ट्री मे काम करने चला गया था जब उसने घर के अंदर घुसकर देखी तो आलमारी खुली थी आलमारी के लॉकर का ताला टूटा था सामान बिखरा पड़ा था आलमारी के अंदर रखे सोने की 2 जोड़ी झुमकी, 4 गुरिया, 1 मंगलसूत्र, चांदी की एक जोड़ी पायल, 3 संतान सांते की चूड़ियां, 1 ब्रेसलेट, 1 बेड़ी, 2 जोड़ी बिछिया गायब थीं कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर लगभग 60 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के संदेही राजेश कोरी तथा सदीप मण्डावी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो शांतिनगर स्थित एक सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर चुराये हुये जेवर आपस में बांट लेना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका - पतासाजी करते हुये आरोपियों को पकडने एवं चुराये हुये जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते, सहायक उप निरी राजेश मिश्रा नरेश मरावी, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी आरक्षी वीरेन्द्र पटैल की सराहनीय भूमिका रही।
देखें वीडियो