दीनदयाल चौक कार गोलीकांड में बड़ा खुलासा....खुद चलवाई थी अपने पर गोली..वजह आपको चौका देगी

 थाना माढेाताल दीनदयाल चौक के पास कार सवार के उपर चली गोली का खुलासा



पिस्टल देकर, 50 हजार रूपये देने का कहते हुये संपत्ति विवाद के चलते स्वयं के ऊपर चलवाई थी गोली


नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1-अंकित सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला थाना अधारताल  

2-प्रहलाद कोष्टा पिता स्व.अशोक कोष्टा उम्र 19 वर्ष निवासी गली नं.06 शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर

3-सोमेश तिवारी पिता कैलाश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी गली नं.01 राजीव गाँधी नगर थाना माढ़ोताल  


 जप्ती - घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व कारतूस, 1 एक्टीवा एवं सोनेट कार तथा 3 मोबाईल जप्त ।


          थाना माढ़ोताल में दिनांक 22-2-22 की रात लगभग 00-45 बजे सोमेश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह जिला सागर देवरी का रहने वाला है दिनंाक 21-2-22 की शाम लगभग 6-30 बजे वह अपने घर राजीवगांधी नगर में अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीके 6493 से सीबीआई आफिस होते हुये बड़कुल होटल के सामने रोड से इंडियन काफी हाउस के सामने से निकलकर दीनदयाल चौराहे के गोल चक्कर काटकर दमोहनाका जा रहा था जैसे की शाम लगभग 6-50 बजे दीनदयाल चौक के गोले के पास चक्कर काटकर दमोहनाका की ओर बढ़ रहा था तभी 2 अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा से उसकी कार की ड्रायविंग सीट की तरफ से ओवरटेक कर लगभग कार से 3-4 मीटर आगे गये और चलती हुयी एक्टिवा में पीछे बैठे हुये व्यक्ति ने किसी छोटे हथियार से उसकी कार में फायरिंग कर दी फायरिंग की आवाज सुनाई दी, उसने अपनी कार से एक्टिवा का पीछा पचौरी पेट्रेाल पंप तक किया , फायरिंग करने वाले एक्टिवा से दमोहनाका की ओर भाग गये। वह कार को यूटर्न लेकर थाना विजयनगर पहुॅचा जहंा उसने देखा कि फायरिंग से उसकी कार के ड्रायविंग गेट को खोलने वाले हंेडल के पास व ऊपर गोली लगी है फायरिंग करने वाले केा वह नहंी पहचानता है गोली चलाने वाला जो एक्टिवा में पीछे बैठा था दुबला पतला नीले रंग का जैकेट पहने था गाल पर दाढ़ी रखा हुआ था दाढ़ी के हिस्से में बाल ज्यादा बड़े थे एक्टिवा चलाने वाला दुबला पतला कम हाईट का लड़का था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 141/22 धारा 336 भादवि का अपराध  कर विवेचना में लिया गया है ।


          घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु  आदेेशित किए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर/अपराध) श्री गोपाल खांडेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा  श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगायी गयी।

            गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज  के आधार एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर  पन्नी मोहल्ला थाना अधारताल में दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के  युवक को घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अंकित सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष बताया , घटना के सम्बंध मे सघन पूछताछ करने पर  अंकित सोनी ने दिनाँक 21/02/2022 को दीनदयाल चौक पर  अपने साथी प्रहलाद कोष्टा के साथ सोमेश तिवारी पर गोली चलाना स्वीकार किया अंकित सोनी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं एक कारतूस  जप्त करते हुये दूसरे आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए गली नं.06 शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर में दबिश देते हुये आरोपी प्रहलाद कोष्टा पिता स्व.अशोक कोष्टा उम्र 19 वर्ष  निवासी शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर  को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने घटना दिनाँक को अपने दोस्त अंकित सोनी के साथ दीनदयाल चौक पर कार सवार सोमेश तिवारी पर गोली चलाने की घटना में शामिल होना बताया जिसके घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा क्रमंाक एमपी 20 एसई 2856 एवं एक मोबाईल जप्त किया गया है । मामले के अन्य आरोपियो फरार है जिनकी तलाश पतासाजी की जा रही है ।

आरोपी अंकित सोनी  तथा प्रहलाद कोष्टा से घटना के सम्बंध मे पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले चारखंभा निवासी एक व्यक्ति ने  दोनों को  सोमेश तिवारी से दीनदयाल चौक पर मिलवाया था । सोमेश तिवारी ने बोला कि मुझ पर फायरिंग करना है पिस्टल व कारतूस मैं तुमको दे दूँगा । दिनाँक 08/01/2022 को सोमेश तिवारी दोनों को अपने बड़े पिता रामचरण तिवारी का घर दिखाने जिला सागर देवरी ले गया था । करीब 15 दिन के बाद सोमेश तिवारी ने आईटीआई के पास खाली मौदान में दोनों का बुलाकर अपनी कार में बैठाकर एक पिस्टल व कारतूस दिया और बोला कि इसी से काम करना है तथा कहा कि मेरे ऊपर ऐसे फायर करना कि मुझे गोली हाँथ में लगे ज्यादा कही न लगे। इस काम करने के लिए  सोमेश तिवारी के द्वारा 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। इसके बाद सोमेश तिवारी ने बोला कि यदि पुलिस पकड़े तो मेरे बड़े पापा रामचरण तिवारी व उनके लड़के ब्रजेश तिवारी, जगदीश पांडे का नाम बता देना। पुलिस जब भी पकड़ेगी और जेल भेजेगी तो मैं तुम्हारी 15-20 दिन में जमानत करवा दूँगा ।

           योजना के अनुसार दोनों सोमेश तिवारी के घर के पास से रैकी कर रहे थे जैसे ही सोमेश तिवारी अपनी सफेद रंग की कार से दीनदयाल चौक के पास आया वही पुल के पास दोनो ने ओवर टेक कर सोमेश तिवारी की कार में दो फायर किए, तीसरा फायर करने वाले थे लेकिन  मैग्जीन खराब हो गई उसके बाद दोनो वहाँ से निकलकर अपने-अपने घर चले गए ।

             घटना का खुलासा होने पर प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,427,120बी,34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट बढ़ाई बढाते हुये तीनों आरोपियेां अंकित सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला थाना अधारताल जबलपुर एवं प्रहलाद कोष्टा पिता स्व. अशोक कोष्टा उम्र 19 वर्ष निवासी गली नं.06 शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर तथा सोमेश तिवारी पिता कैलाश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी गली नं.01 राजीव गाँधी नगर थाना माढ़ोताल को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी , अंकित एवं प्रहलाद को सोमेश से मिलवाने वाले एक आरोपी की सरगर्मी से तलाश पतासाजी जारी है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी सोमेश तिवारी के विरूद्ध जिला सागर तथा जिला जबलपुर के कोतवाली ओमती गोहलपुर गोरखपुर, माढोताल में कई शिकायतें एवं अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।  




 ’उल्लेखनीय भूमिका’ - घटना का खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक शिवगोपाल गुप्ता, यदुवंश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण रजक, आरक्षक दिनेश दुबे, संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने