जबलपुर- दिन दहाड़े तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक एटीएम में कैश लोड करने गये कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या एवं दो कैशियरो को गोली मारकर घायल कर कैश पेटी लूट कर भागे दोनों मोटर सायकिल सवार लुटेरे सगे भाई वाराणसी में पकड़े गये
लूटे रूपये 32 लाख 98 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त
घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं कैश पेटी की बरामदगी हेतु आरोपियो को लिया जा रहा पुलिस रिमाण्ड पर
थाना गोराबाजार अपराध क्रमंाक 39/2022 धारा- 302,307,394,397,34 भा.द.वि, 25,27 आर्म्स एक्ट
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1-मनोज कुमार पाल पिता श्यामलाल पाल उम्र 28 वर्ष निवासी गांगपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी (उ.प्र.)
2-सुनील कुमार पाल पिता श्यामलाल पाल उम्र 26 वर्ष निवासी गांगपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी (उ.प्र.)
जप्ती - नगद 32 लाख 98 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हॉण्डा शाईन जप्त।
घटना का विवरण -दिनॉक 11-2-22 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी ए.टी.एम के पास गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ ज्ञात हुआ कि घायलांे को उपचार हेतु सिटी अस्पताल ले जाया गया है, अस्पताल पहुंची पुलिस को अभिलाष यादव पिता गिरधर यादव उम्र 38 वर्ष निवासी भरतीपुर इलाहाबाद बैंक के पास ओमती ने बताया था कि एस.आई.एस.कंपनी भोपाल का ए.टी.एम केश वाहन चलाता है। दिनांक 11-2-2022 को पेन्टीनाका होकर गोराबाजार तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के पास गाड़ी खड़ी किया, गन मैन राजबहादुर पटेल आगे वाली सीट पर उसके बाजू मे बैठा था। दोनो कैशियर राजबहादुर सिंह, एवं श्रेयांश ताम्रकार वैन से उतरकर एक कैश पेटी लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी के ए.टी.एम में कैश डालने के लिये जा रहे थे दो अज्ञात लुटेरो ने कैशियर राज बहादुर सिंह पिता विजय उम्र 34 वर्ष निवासी मटवारा भिटौनी शहपुरा एवं श्रेयांश ताम्रकर पिता भागवत ताम्रकार उम्र 28 वर्ष निवासी शाही नाका गढ़ा को गोली मारकर घायल कर दिया तथा कैश वाहन में बैठे गनमैन राजबहादुर पटैल पिता रामकुमार पटैल उम्र 45 वर्ष निवासी पान उमरिया जिला कटनी हाल निवासी साई मंदिर जवाहर नगर थाना आधारताल की गोली मारकर हत्या कर कैश की 1 पेटी लूट कर ले गये।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा सरहदी जिलों को घटित हुई घटना से अवगत कराते हुये शहर एवं देहात में नाकबंदी प्वाईट लगाये गये। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री पंकज मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार ंिसह, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपर श्री अखिलेश गौर तथा एफ.एस.एल डाक्टर सुनीता तिवारी, फोटोग्राफर, आदि मौके पर पहुंचे।
कैश वाहन के चालक अभिलाष यादव की रिपोर्ट पर थाना गोराबाजार में अपराध क्रमांक 39/2022 धारा 302,307,394,397,34 भा.द.वि, 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना की गम्भीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) भी मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अज्ञात मोटर सायकिल सवार लुटेरों की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये, विशेष टीमें गठित कर आरोपियेां की पतासाजी हेतु लगायी गयी है।
तरीका वारदात - दोनों आरोपी भाई मनोज पाल एवं सुनील पाल जो कि बचपन से जबलपुर में आर्मी स्कूल में पढे लिखे है, एवं जबलपुर की भौगोलिक स्थित से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इन दोनों ने 2017 में पारिवारिक विवाद एवं आर्थिक तंगी के कारण जबलपुर छोड दिया एवं गुजरात मे काम करने लगे, जहॉ काम करते हुये रातों-रात पैसा कमाने और आर्थिक तंगी दूर करने के लिये बैंक-एटीएम लूटने का प्लान बनाया, जबलपुर चूंकि इनके लिये सबसे बेहतर विकल्प था, इसलिये योजना के अनुसार दोनों नवम्बर 2021 में गुजरात से जबलपुर आये एवं गुप्त रूप से कैंट क्षेत्र में महावीर कम्पाउंड अंतर्गत रिटायर्ड जेल अधिकारी के यहॉ किराये का कमरा लेकर रहने लगे, इस दौरान उन्होनें अपने बचाव के लिये किसी भी प्रकार के पहचान पत्र, किसी भी स्थान पर उपलब्ध नहीं कराये एवं मोबाईल का प्रयोग भी कहीं नहीं किया।
दोनों ने जबलपुर में घूमकर शहर के ग्वारीघाट, गोरखपुर, सदर, गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी स्थित विभिन्न बैंकों के एटीएम की रैकी की, जिसमे से तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के एटीएम को चिन्हित किया क्योंकि यह एटीएम बंद कैम्पस में एवं बाईपास के अत्यंत नजदीक था, जहॉ से निकलकर भागने में आसानी थी पकडे जाने की सम्भावना कम थी।
योजना के मुताबिक रोजाना आर.सी. ग्राउड के पास खड़े होकर दोनों एटीएम मे पैसा डालने वाली कैश वैनों पर नजर रखने लगे एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में जाने वाली कैश वैन को चिन्हित कर लिया एवं रोजाना उसी वैन का इंतजार करते रहते थे, जब भी चिन्हित वैन निकलती थी उसका पीछा करते हुये कैश वैन के पहुंचने के लगभग 1 मिनिट पहले वैन को ओवर टेक करते हुये एटीएम पहुंच जाते थे, और दोनों अपनी-अपनी भूमिका के हिसाब से बैंक एटीएम के पास एवं कैम्पस के बाहर घटना को अंजाम देने के लिये अपने-अपने चिन्हित स्थान पर खडे हो जाते थे। रैकी के दौरान दौनो बैंक एटीएम में जाकर बाहर खडे लोगों को भ्रमित करने का भी प्रयास करते थे, और एटीएम मशीन में कैश लोड होने के बाद जमीन पर पड़ी रबर की संख्या के आधार पर लोड होने वाले कैश का अंदाजा लगा लेते थे।
घटना दिनॉक 11-2-2022 को आरोपी योजना के अनुसार आर.सी. ग्राउंड से सुबह 10 बजे पहले बैंक के एटीएम गये, तत्पश्चात तिलहरी स्थित पैट्रोलपंप पर पैट्रोल डलवाया, और गोराबाजार के पास कैशवैन का इंतजार करने लगे, जैसे ही दोपहर 2-15 बजे के आसपास कैश वैन आते हुये दिखी तो ये वैन का पीछा करने लगे और वैन को ओवरटेक करते हुये वैन के पहुचने के कुछ सैंकैंेड पूर्व ही एटीएम पहुंच गये और अपनी-अपनी जगह ले ली, योजना अनुरूप जैसे ही कस्टोडियन श्रेयांश ताम्रकार पेटी लेकर एटीएम की तरफ गये, जिनके पीछे दूसरे कस्टोडियन राजबहादुर सिंह आ रहा था तभी मनोज पाल ने पहले श्रेयांश ताम्रकार फिर राजबहादुर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया और कैश पेटी छीनकर कैम्पस से बाहर होने के बाद वैन मे बैठे गार्ड को भी गोली मारी, इसी दौरान अन्य आरोपी सुनील पाल ने कैश वैन मे बैठे गार्ड राजबहादुर पटेल को गोली मारकर हत्या कर दी, दोनों अपनी हॉण्डा शाईन गाड़ी से बरेला बाईपास की ओर भाग गये एवं गुप्त स्थान पर पेटी एवं गाड़ी छिपाकर कपडे बदलकर आटो से अपने कमरे आ गये एवं हेयर सेैलून मे बाल कटवाकर अपना हुलिया बदल लिया। घटना के दूसरे दिन आटो से वापस उसकी गुप्त स्थान पर पहुंचे एवं गाड़ी एवं पेटी में रखे कैश को लेकर अपने कमरे आये एवं कमरे से सामान उठाकर रीवा-सतना रोड से होते हुये अपने गृह निवास गांगपुर वाराणसी उ.प्र. निकल गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी- उपरोक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना को जबलपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम सी.सी.टी.व्ही. एवं रूट मैपिंग टीम, सायबर टीम, मुखबिर एवं पूछताछ टीम, गिरफ्तारी टीम के द्वारा अपनी-अपनी भूमिकाओं के अनुसार आरोपियेां को चिन्हित करते हुये घटना स्थल से उनके गृह निवास तक पहुंचने के साक्ष्यों के आधार पर दबिश देते हुये दोनों आरोपी सगे भाईयों को धरदबोचा गया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल हॉण्डा शाईन जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर यू.पी. 65 बी.वाय. 5153 लिखा है (जो कि फर्जी नम्बर है) एवं नगद 32 लाख 98 हजार रूपये बरामद कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत पूछताछ तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं कैश पेटी की बरामदगी हेतु मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार ंिसह, उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री पंकज मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, परिवीक्षाधीन भा.पु.से. श्री शशांक, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा, थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परिहार, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान, थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान, थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे, थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति सोमा मलिक तथा तत्कालीन थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी एवं उप निरीक्षक चंद्रकांत झा एवं महेन्द्र जैसवाल, थाना अधारताल उप निरीक्षक मयंक यादव थाना विजय नगर, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी थाना अधारताल, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल आदित्य, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, रामसनेही शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक ओम नारायण, अजय यादव, नीरज तिवारी, मानस उपाध्याय, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक अनूप सिंह, नवनीत चक्रवर्ती, मोहित उपाघ्याय पुलिस लाईन के सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, की सराहनीय भूमिका रही।
वीडियो देखें