यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे उन्होंने ख़ुद ही रिकॉर्ड किया है.
ज़ेलेंस्की ने राजधानी कीएव की सड़कों पर चलते हुए ये वीडियो रिकॉर्ड किया है जो शायद इन अफ़वाहों का जवाब देने के लिए किया गया है कि उन्होंने अपनी सेना से रूस के सामने समर्पण का आदेश दिया है.
वीडियो में कीएव के गोरोडेट्स्की हाउस के सामने सड़क पर चल रहे ज़ेलेंस्की कहते हैं- "इंटरनेट पर बहुत सारी फ़ेक सूचना दी जा रही है कि मैंने हमारी सेना को हथियार डालने का आदेश दिया है, और लोग बाहर निकल रहे हैं."
वो कहते हैं, "मैं यहीं हूँ. हम हथियार नहीं डालेंगे. हम अपने देश की रक्षा करेंगे."
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उन्हें यूक्रेन से बाहर निकालने की अमेरिका की पेशकश को खारिज कर दिया है. अमेरिका मीडिया में इसकी जानकारी दी गई है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने एक वरिष्ठ खुफ़िया अधिकारी के हवाले से लिखा है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘‘लड़ाई यहां है. मुझे हथियारों की ज़रूरत है, सवारी की नहीं. ’’
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी और यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अमेरिकी सरकार राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की मदद के लिए तैयार है.
रूस के हमले पर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफ़ी तारीफ़ हो रही है.
उन्होंने अपने भाषण में रूस से लड़ते रहने की शपथ ली थी. उन्होंने कहा था, ‘‘जब आप हम पर हमला करेंगे, तो हम आपका सामना करेंगे, पीठ नहीं दिखाएंगे.’’
उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें ज़ेलेंस्की अपने सहयोगियों के साथ राजधानी में दिख रहे हैं. उनके यूक्रेन छोड़ने की ख़बरों को उन्होंने खारिज कर दिया था.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था, ‘‘हम सभी यहां हैं और ये इसी तरह रहेगा.’’
यूक्रेन की राजधानी कीएव तक पहुंची रूसी सेना
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हमले के दूसरे दिन यूक्रेन की सेना से कहा कि वो अपने नेताओं को सत्ता से हटा डालें. यूक्रेन में कई जगहों में भीषण लड़ाई हो रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने सैनिकों से रूसी सैनिकों को रोकने की अपील की है.
यूक्रेन की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने कीएव के प्रशासन के हवाले से कहा है कि यहां की सड़कों पर जंग छिड़ चुकी है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शनिवार सुबह राजधानी कीएव में भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गई हैं.
यूक्रेन की न्यूज़ वेबसाइट कीएव इंडिपेंडेंट के अनुसार राजधानी में 50 से ज़्यादा धमाकों और भारी मशीनगनों से फायरिंग की सूचना मिली है.
इधर यूक्रेन की राजधानी कीएव में प्रशासन ने कहा है, "हमारे मुख्य शहर की सड़कों पर फिलहाल जंग शुरू हो चुकी है."
प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो घरों के भीतर ही रहें और न तो वो खिड़कियों से झांकें और न ही घरों की बालकनी में निकलें.
यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने पश्चिम की ओर से एक मुख्य रास्ते पर हो रहे हमले को नाकाम कर दिया है. सेना ने कहा कि दक्षिण में एक हवाईअड्डे पर जंग छिड़ गई है. यहां रूस की सेना ने हवाई हमला किया है.
यूक्रेन का कहना है कि सेना ने सैनिकों को ला रहे रूस के हवाई जहाज़ को गिरा दिया है.
इससे पहले राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने लोगों से मजबूत रहने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन के भविष्य का फैसला हो रहा है.
यूक्रेन में आम लोगों को हथियार दिए गए हैं और रूस के हमले को रोकने के लिए उन्हें पेट्रोल बम बनाने के लिए कहा गया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार रूसी सेना ने कीएव के विक्टरी एवेन्यू में मौजूद यूक्रेन के एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया है.
यूक्रेनी सेना ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पन्ने पर कहा है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के इस हमले का जवाब दिया है और उन्हें पीछे धकेल दिया है.
हालांकि इस पोस्ट में इस हमले की सही जगह के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है. विक्टरी एवेन्यू कीएव के पश्चिम की तरफ है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इंटरफैक्स के हवाले से कहा है कि रूसी सैनिक शहर के एक बिजली स्टेशन को अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके कुछ घंटों पहले यूक्रेन के राषट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा था रूसी सैनिक रात को कीएव पर हमला कर सकते हैं.
उन्होंने कहा था, "मुझे ये कहना पड़ रहा है कि आज की रात भारी होने वाली है"
यूक्रेन पर रूस के आक्रामण ने नेटो के सामने अपने 73 साल के इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती पेश की है.
नेटो क्षेत्र की पूर्वी सीमा के ठीक बगल में युद्ध हो रहा है और नेटो के कई सदस्य देशों को लग रहा है कि रूस आगे उन पर हमला कर सकता है.
सैन्य गठबंधन नेटो, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी जैसे शक्तिशाली देश शामिल हैं,
पूर्वी यूक्रेन में अधिक सैनिक तैनात कर रहा है. हालांकि ब्रिटेन और अमेरिका ये स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका यूक्रेन में अपने सैनिक भेजने का कोई इरादा नहीं है.
यूक्रेन का संकट गहराया है तो पुतिन दो टूक कह रहे हैं कि अमेरिका नेटो का विस्तार रोके तभी तनाव कम हो सकता है. आखिर रूस को नेटो पर भरोसा क्यों नहीं है?