इंदौर से 125 किमी दूर निमाड़ क्षेत्र में भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैंग्नीट्यूड मापी गई है।
इंदौर से 125 किमी दूर निमाड़ में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र निमाड़ क्षेत्र में बताया जा रहा है।
भूकंप के झटके निमाड़ के साथ ही आसपास के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। लोगों को जैसे ही झटके महसूस हुए वो अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान या जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है।