दिल्ली से खत्म होगा नाइट कर्फ्यू, हटेंगे सभी कोरोना प्रतिबंध....

देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया गया है।

देश की राजधानी में दिल्ली में कोरोना के सुधरते हालात और घटते संक्रमण दर को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को कई अहम फैसले किए हैं। इनमें सबसे प्रमुख ये है कि अब दिल्ली की संक्रमण दर एक प्रतिशत रह गई है ऐसे में कोरोना संबंधित सभी प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही आने वाले सोमवार यानी 28 फरवरी से नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। बीते दो साल से हाइब्रिड मोड पर चल रही स्कूली कक्षाएं भी 1 अप्रैल से ऑफलाइन ही चलेंगी। एक अप्रैल से ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि, डीडीएमए ने अपनी बैठक में राजधानी के सुधरते हालात, लोगों की तकलीफों और नौकरी जाने के कारण पेश आई परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से सभी कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है।

एक अप्रैल से सभी स्कूल सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही चलेंगे। इसके साथ ही मास्क न पहनने के लिए फाइन को घटाकर अब 500 रुपये कर दिया गया है। बैठक में ये भी फैसला हुआ है कि प्रतिबंध तो हट जाएंगे लेकिन सभी को कोविड संबंधी उचित व्यवहार करना होगा और सरकार भी इस पर पूरी निगरानी रखेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने