ट्रेंड में हैं शरारा के ये पांच डिजाइन, स्टाइलिश एथनिक लुक के लिए करें कैरी

शादी सीजन में एथनिक वियर के लिए लड़कियों के पास कई विकल्प हैं। लड़कियां स्टाइलिश और पारंपरिक एथनिक वियर में साड़ी से लेकर लहंगा और कुर्ता सेट से लेकर शरारा-गरारा तक कई स्टाइल के कपड़ों में खुद को ड्रेस अप कर सकती हैं। सर्दियों के लिहाज और कम्फर्ट के मुताबिक आप अक्सर हैवी एथनिक सूट, अनारकली आदि पहनती हैं। इन दिनों शरारा का ट्रेंड फिर से वापस आ गया है। ऐसे में शादी सीजन में आप शरारा से खुद को स्टाइल करें। शरारा -गरारा पहनकर आपका लुक क्लासी और राॅयल दिखता है। बाजार में कई डिजाइन के शरारा सूट मिल जाएंगे। लड़कियों के पास शरारा सेट को लेकर भी कई विकल्प हैं। आप शॉर्ट कुर्ता के साथ शरारा पहन सकती हैं, तो वहीं लॉन्ग और कलीदार स्लिट कुर्ता के साथ भी शरारा का लुक काफी आकर्षक दिखता है। इन दिनों पारंपरिक स्टाइल को मॉडर्न टच देने के लिए क्राॅप टाॅप या पेपलम टाॅप के साथ भी शरारा को टीमअप करने का चलन है। अगर आप किसी खास मौके पर शरारा पहनना चाहती हैं तो कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश शरारा का शानदार विकल्प यहां दिया जा रहा है, जिसे अपनाकर आप दिख सकती हैं क्लासी और स्टाइलिश। 

कियारा आडवाणी का ये मरून शरारा सेट आपको मॉडर्न लुक देगा। इसमें शरारा के साथ कियारा ने एम्ब्रॉडरी वाला स्ट्रैपी क्राॅप टाॅप पहन रखा है। साथ ही मैचिंग दुपट्टे से एथनिक लुक को बरकरार रखा है।  
सोनम कपूर का ये शरारा सेट उन्हें राॅयल लुक दे रहा है। इसमें फुल लेंथ कलीदार कुर्ते के साथ मैचिंग शरारा पेयर किया गया है। सोनम के स्लिट कुर्ता पर शरारा लुक काफी एलिगेंट लग रहा है।
कृति सेनन ने सफेद रंग का खूबसूरत  शरारा कैरी किया है। सफेद शिफोन कुर्ता पर सोने के टैसल से सजी स्पेगेटी स्ट्रैप्स और एक प्यारी सी नेकलाइन दी गई है। इसपर गोटा वर्क से सजा चंदेरी सिल्क शरारा पहन रखा है। साथ में दुपट्टा कैरी किया है। 
तस्वीर में देख सकते हैं कि जरी के काम वाले शाॅर्ट कुर्ता के साथ मैचिंग शरारा को पहन रखा है। ये कलर और स्टाइल काफी खूबसूरत लुक देगा। 

शरारा सेट का ये डिजाइन भी शानदार है। स्ट्रैपी शाॅर्ट फ्रिल कुर्ता के साथ मैचिंग सेट का शरारा पहना हुआ है। साथ में समान फैब्रिक का दुपट्टा पहन सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने