ग्वालियर: दिल्ली से छतरपुर (Chattarpur)और टीकमगढ़ (Tikamgarh) जा रही बस की ग्वालियर ज़िले के जौरसी में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गये । जानकारी के मुताबिक बस में प्रवासी मज़दूर बैठे थे। लॉक डाउन के डर से सभी मजदूर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बस तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। सब इंस्पेक्टर(बायोला थाना) ने मीडिया से बताया से बताया की हादसे में 3 की मृत्यु और 5-7 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा की तेज़ गाड़ी चलाने की वजह से ये हादसा हुआ है।