जिले की शासकीय व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिये बिस्तर की उपलब्धता

कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संक्रमितों के इलाज व उनके लिये बिस्तर की उपलब्धता को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किए हैं। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने व संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सभी प्रयास करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

इस दौरान जबलपुर के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए बिस्तरों की संख्या की स्थिति को भी बताया गया है जिसमें शासकीय व निजी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल क्षमता 2217 है जिसमे वर्तमान कुल भरा हुआ 1272 है तथा 7 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद जिले में कुल 945 बिस्तरों की उपलब्धता है।

जिला चिकित्सालय जबलपुर में 64, मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 239, सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल में 14, मनमोहन नगर हॉस्पिटल में 80, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया हॉस्पिटल में 21, व्हीकल फैक्ट्री हॉस्पिटल में 16, सुख सागर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 243, स्वास्तिक हॉस्पिटल में निल, लाइफ मेडिसिटी में 35, मुंबई हॉस्पिटल में 11, आदित्य हॉस्पिटल में 08, आशीष हॉस्पिटल में 05, महाकौशल हॉस्पिटल में 09, सिटी हॉस्पिटल में 55, मार्बल सिटी हॉस्पिटल में निल, जबलपुर हॉस्पिटल में निल, सेल्बी हॉस्पिटल में 15, मेट्रो हॉस्पिटल में 15, अनंत हॉस्पिटल में निल, पांडे हॉस्पिटल में 14, जामदार हॉस्पिटल में 01, नेशनल हॉस्पिटल में निल, भंडारी हॉस्पिटल में निल, बेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निल, सप्तऋषि हॉस्पिटल में 09, गोलछा हॉस्पिटल में 05, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 14, मोहनलाल हरगोविंद हॉस्पिटल में 04, सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल में 05, मेडीकेयर हॉस्पिटल में 16, गैलेक्सी हॉस्पिटल में 21, पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निल, बुधौलिया हॉस्पिटल में 09, न्यू लाइफ हॉस्पिटल में 01, जेके हॉस्पिटल 09 और कोठारी हॉस्पिटल में 09 वर्तमान में बिस्तरों की संख्या है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने