पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की पहल पर जबलपुर पुलिस के अधिकारियों / कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन की ओर से संभागीय आयुष अधिकारी डा. बिंदू धुर्वे एवं जिला आयुष अधिकारी डा. सुरत्ना सिंह चैहान के निर्देशन में पुलिस लाईन जबलपुर एवं थाना सिविल लाईन में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को त्रिकुट काढा का वितरण नोडल अधिकारी डा. राकेश कुमार, डा. कृष्ण गोपाल गुप्ता, श्री गणेश तिवारी, श्रीमति रचना, शंकरलाल, उषा सिंह के द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आयुष विभाग की ओर से आयुष विभाग की उपरोक्त टीम द्वारा शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ अधिकारियों /कर्मचारियों को त्रिकुट काढा का वितरण किया जायेगा।