जबलपुर - कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत आज दिनांक 9.4.21 को थाना बेलबाग क्षेत्र से बिना मास्क के घूम रहे 26 लोगो को, थाना अधारताल क्षेत्र से 18 लोगों को , थाना माढ़ोताल क्षेत्र से 10 लोगों को, कोतवाली क्षेत्र से 14 लोगों को तथा थाना विजयनगर क्षेत्र से 05 लोगों को इस प्रकार अभी तक कुल 73 अस्थाई जेल में निरुद्ध कराया गया है तथा दुकानों एवं पेट्रोल पंप पर "मास्क नहीं तो सामान नहीं" के पोस्टर चस्पा करते हुए लोगों को जागरूक किया गया है एवं मास्क बांटे गए हैं