सिर पर पत्थर पटककर युवक की नृशंस हत्या

 


जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम कटोरी चरगवां में किसान प्रीतम सिंह पटैल की उस वक्त सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई, जब वे खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकले रहे. किसान प्रीतम सिंह की हत्या किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर अज्ञात हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम कटोरी निवासी प्रीतमसिंह पटैल उम्र 55 वर्ष पेशे से किसान रहे, जो गांव में सरपंच कृष्ण कुमार पटैल के खेतों की रखवाली भी करते रहे, बीती रात प्रीतमसिंह खाना खाकर गांव में टहलने के लिए निकले, रास्ते में अज्ञात तत्वों ने प्रीतमसिंह पर हमला कर सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई, इस बीच कुछ लोगों ने सड़क किनारे प्रीतम सिंह को खून से लथपथ हालत में देखा तो परिजनों को सूचना दी, किसान प्रीतमसिंह के खून से लथपथ हालत में पड़े होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग पहुंच गए, इस बीच प्रीतम सिंह को उठाकर  मेडिकल अस्पताल पहुंचाया.

जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद प्रीतमसिंह को मृत घोषित कर दिया, किसान प्रीतम सिंह की मौत से गांव में सनसनी फैल गई, जिसने भी प्रीतमसिंह की हत्या के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया, वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने यह जानकारी दी कि प्रीतम सिंह पटैल रोज रात को खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकलते रहे, जो गांव में ही प्रहलाद नामक व्यक्ति की दुकान पर जाकर बैठ जाते रहे, लेकिन वे रात को दुकान भी नहीं पहुंच पाए और उनकी रास्ते में अज्ञात तत्वों ने पत्थर पटककर हत्या कर दी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने