कोरोना का साया एक बार फिर देश में बढ़ता ही जा रहा हैं और देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया हैं। ऐसे ने एक बार फिर सभी अपने पार्टनर संग घर में समय बिताएंगे। लेकिन लॉकडाउन का यह समय दोनों तरह से देखा जा सकता हैं कि आपके रिश्तों में मधुरता भी आ सकती हैं तो अनबन का कारण भी बन सकती हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से लॉकडाउन में आप अपना रिश्ता संभाल सकते हैं और रिलेशनशिप में पार्टनर संग रिश्ते को और मजबूत कर सकते है। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
कड़वी यादों को याद न करें
जब आप अपने पार्टनर संग घर पर होते हैं, तो दोनों के बीच कई बातें होती हैं और कई बार पुरानी यादों को भी याद किया जाता है। लेकिन कई ऐसी यादें भी होती हैं, जो कड़वी होती हैं। ऐसे में आपको गलती से भी इन यादों को याद नहीं करना चाहिए। इससे आपका मन खराब होता है और कई बार इनकी वजह से टकराव जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है।
बहस न करें
अक्सर देखा जाता है कि जहां प्यार होता है, वहीं टकरार भी होती है। लेकिन जब दोनों पार्टनर ज्यादातर समय घर पर एक साथ रहते हैं, तो ऐसे में दोनों के बीच बहस भी हो जाती है। कुछ लोग छोटी सी बात को लेकर बैठ जाते हैं, और अपने पार्टनर से बहस करने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता बेहतर रहे, तो आपको फालतू की बहस से बचना चाहिए।
एक-दूसरे की मदद करें
अब जब लॉकडाउन की वजह से दोनों पार्टनर घर पर हैं, तो आपको एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। घर के घरेलू कामों में आप एक-दूसरे का हाथ बटा सकते हैं। खाना बनाने में, घर की सफाई समेत अन्य कामों में जब आप एक-दूसरे की मदद करेंगे, तो इससे दोनों के बीच प्यार बढेगा। साथ ही आपका समय भी अच्छे से बीत जाएगा।
पार्टनर का ख्याल रखें
आप घर पर अपने पार्टनर के संग हैं, तो आपको अपने पार्टनर का ख्याल रखना चाहिए। उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं है, उन्हें कुछ चाहिए तो नहीं आदि। आपको इन सब बातों का ख्यान रखना चाहिए। आप अगर उनसे उनकी जरूरत के बारे में पूछेंगे, उनका ख्याल रखेंगे तो इससे उन्हें अच्छा लगेगा। साथ ही इससे आपके प्यार का रिश्ता भी मजबूत होगा।
Tags
Lifestyle