जयपुर। राजस्थान में करौली जिले के मंडरायल कस्बे में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की पालना कराने गये एक कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कस्बे में सब्जीमंडी के पास रविवार रात सब्जी मंडी मंडरायल थाने पर फोन से किसी ने सूचना दी कि सब्जी मंडी के पास एक किराना की दुकान खुली हुई है। इस पर दो पुलिसकर्मी मौके पर गये। दुकान पर एक बदमाश ने कांस्टेबल गोकलेश शर्मा के सिर पर पत्थर मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे। आज सुबह मृतक कांस्टेबल के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।
जागरण से साभार