अमेरिकी शोध में किया गया दावा, भारत में मई के मध्य में कोरोना से हर दिन हो सकती हैं 5 हजार मौतें



देश में कोरोना का कहर इस तरह बढ़ता जा रहा है कि अब हॉस्पिटलों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं। अभी जब एक दिन में कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं और 2000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं, तब भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम चरमरा गई है। देश में चारों तरफ ऑक्सीजन से लेकर बेड और दवाइयों के लिए हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन आप खुद सोचिये कि जब एक दिन में आठ लाख से ज्यादा नए केस मिलने लगेंगे और पांच हजार मौतें होंगी, उस समय भारत की क्या हालत होगी। असल में, अमेरिकी रिसर्च में इस बात का अंदाज लगाया जा रहा है कि देश में मई के मध्य में कोरोना वायरस अपने पीक पर होगा और इस दौरान प्रत्येक दिन 5 हजार से ज्यादा मौतें होंगी।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रिसर्च ने चेतावनी दी है कि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भारत में रोजाना मई के मध्य तक 5,600 पर पहुंच सकती है। इसका सीधा सा अर्थ होगा कि अप्रैल से अगस्त के बीच भारत में कोरोना के कारण लगभग तीन लाख लोगों की मौत हो सकती है।

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) ने ‘कोविड-19 अनुमान’ नाम से शोध किया। इसी वर्ष 15 अप्रैल को प्रकाशित इस शोध में उम्मीद जताई गई है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार को वैक्सीनेशन से ही कम कर सकते हैं। आईएचएमई के विशषज्ञों ने रिसर्च में चेताया है कि आने वाले सप्ताहों में देश में कोरोना से बहुत बुरी हालत होने वाली है। इस शोध के लिए विशेषज्ञों ने देश में संक्रमण और मौतों की वर्तमान दर का आकलन किया है।

इस अध्ययन में अनुमान भी लगाया गया है कि देश में इस वर्ष 10 मई तक एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5600 पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, 12 अप्रैल से 1 अगस्त के बीच में 3 लाख 29 हजार मौतों का अनुमान है। इस प्रकार जुलाई के अंत तक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 6 लाख 65 हजार पार हो जाएगी। वहीं, इस अध्ययन में यह भी अनुमान लगाया गया है कि मई के दूसरे सप्ताह तक भारत में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख पार कर जाएगी। आपको बता दें कि मिशिगन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉ. भ्रामर मुखर्जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस अध्ययन समूह ने भारत में प्रकोप का विश्लेषण करने के लिए अनुमान लगाए हैं।

कोरोना वायरस का कहर नए संक्रमितों और मौतों का हर दिन नया रिकॉर्ड बनता चला जा रहा है। भारत में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से अधिक और अब तक के सबसे अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। लगातार आठ दिनों से रोजाना होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,549 हो गई है। कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,02,456 हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने