World Largest Cemetery: अगर आप कभी किसी कब्रिस्तान में गए हों या उसके आस-पास से गुजरे हों तो आप उस कब्रिस्तान में कितने लोगों को दफनाए हुए देखेंगे? एक कब्रिस्तान में आपने अधिकतम हजार लोग दफनाए हुए देखेंगे. या फिर इससे थोड़ा ज्यादा या कम लोगों को दफनाए हुए देखेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा कब्रिस्तान भी है जहां 50 लाख से ज्यादा इंसानी लाशों को दफनाया गया है.
इसे दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान माना जाता है. इस कब्रिस्तान में 50 लाख से अधिक शव दफनाए जा चुके हैं. इसे पीस वैली के नाम से जाना जाता है. यह इराक के नजफ शहर में स्थित है. ये कब्रिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान माना जाता है. इराक में मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है. मु स्लिम समुदाय के लोग अपने मरे हुए लोगों की शवों को कब्रिस्तान में दफनाते हैं.
इस कब्रिस्तान के आसपास के शहरों के लोग भी अपने लोगों के शवों को यहीं दफनाने आते हैं. इराक में आए दिन आतंकी हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत होती है. बताया जाता है कि इस कब्रिस्तान में हर रोज 200 से अधिक शव दफनाए जाते हैं. कब्रिस्तान में अधिकत शिया मुसलमानों के ही शवों को दफनाया जाता है.
कब्रिस्तान से जुड़ी ख़ास बात यह है कि सिर्फ इराक वासियों के लिए ही नहीं है. ये कब्रिस्तान इतना बड़ा और विशाल है कि हर साल लाखों की संख्या में लोग सिर्फ इसे देखने के लिए यहां आते हैं. आईएसआईएस से पहले इस कब्रिस्तान में हर साल दफनाए जाने वाले लोगों की संख्या 80 से 120 होती थी, लेकिन अब हर दिन यहां करीब 150 से 200 लोगों को दफनाया जाता है.
इस कब्रिस्तान में कई मकबरे भी बने हुए हैं. स्लामिक स्टेट से मुकाबला होने से पहले इस जगह लड़ाके जरूर आते हैं. लड़ाके यहां आकर मन्नत मांगते हैं कि अगर जंग में उनकी मौत हो जाती है तो उन्हें इसी कब्रिस्तान में दफनाया जाए. बता दें कि यहां की कब्रों को ईंटों, प्लास्टर और कैलीग्राफी से सजाया जाता है.