थाना माढोताल में दिनांक 28-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी पानी की टंकी के पास खाली मैदान में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दंाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी पुलिस को आता सभी जुआरी भागने लगे घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों केा पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपने नाम गोलू मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी अमखेरा पानी की टंकी के पास गोहलपुर एवं सरवन बागरी उम्र 50 वर्ष निवासी दमोहनाका कोतवाली बताये जिनके पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 2 मोबाइल तथा नगद 790 रूपये एवं मैदान में जुआ फड़ के पास खडे 8 दुपहिया वाहन मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमडब्ल्यु 2228, एमपी 20 एसएम 2207, एमपी 20 केडी 7356, एमपी 20 एसएस 7379, एमपी 20 एसएन 3848, एमपी 20 एसएन 1817, एमपी 20 एसडी 9060 है एवं बिना नम्बर की एक स्कूटी जप्त की गयी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तथा 188, 269, 270 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये रजिस्टेशन नम्बर के आधार पर पतासाजी करते हुये वाहन मालिकों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा , उप निरीक्षक शिवगोपाल गुप्ता, रविकरण सिंह, सउनि दयाशंकर, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, दिनेश, शशि प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।