Spring Season 2021: बसंत का मौसम आरंभ हो चुका है. 21 मार्च से दिन बड़ा और रातें छोटी होने लगेंगी. सूर्यदेव आज से उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करेंगे.
Spring Season 2021: बसंत का मौसम आरंभ हो चुका है. बसंत का मौसम आरंभ होने पर सर्च इंजन गूगल ने एक डूडल भी समर्पित किया है. बसंत का ये मौसम 21 जून तक रहेगा. बसंत के मौसम को उमंग का मौसम कहा जाता है. इस मौसम में प्रकृति की छठा सभी को आकर्षित करती है. इसी मौसम में रंगों का पर्व होली मनाया जाता है.
बसंत ऋतु को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना गया है. बसंत में सरसों पकती है, जंगलों में पलाश के फूलों की लालिमा चादर की तरह पसर जाती है. भारतीय पंचांग के अनुसार भारत में बसंत ऋतु की शुरुआत बसंत पंचमी से मानी जाती है लेकिन दुनिया में इसकी शुरुआत आज यानि 20 मार्च से मानी जाती है. बसंत का मौसम मन में उल्लास और उमंग का संचार करता है. दुनिया भर में इस मौसम में प्रकृति की अलग ही छठा देखने को मिलती है.
गर्मी का आगमन
बसंत के ऋतु के आरंभ होते ही गर्मी का अहसास होने लगता है. पंचांग के अनुसार 21 मार्च को दिन और रात लगभग समान होते हैं. 21 मार्च को सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 24 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 6 बजकर 32 मिनट पर होगा. बसंत ऋतु में भगवान विष्णु की आराधना करने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. बसंत ऋतु में अनुशासित जीवनशैली को अपनाना चाहिए.
सूर्य भूमध्य रेखा पर होगा
पंचांग के अनुसार 21 मार्च को सूर्य भूमध्य रेखा पर आ जाएगा. जिस कारण दिन और रात समान होते हैं. वहीं सूर्य के उत्तरी गोलार्द्ध में आने के कारण भारत में दिन के समय में वृद्धि होने लगती है. यानि राते छोटी होने लगती हैं.