कमलनाथ बोले- यह बजट झूठ का पुलिंदा; जीतू पटवारी ने कहा- मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे काला बजट



बजट में इंदौर-भोपाल मेट्रो ट्रेन के लिए अपर्याप्त राशि- कमलनाथ

शिवराज सरकार ने करीब 80 हजार करोड़ के घाटे का बजट पेश किया- जीतू

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। 2 लाख 41 हजार 375 करोड़ रुपए के इस बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर फोकस रहा। जिस पर पू‌र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार के बजट को झूठ का पुलिंदा, दिशाहीन, निराशाजनक और सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल बताया।

वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे काला बजट बताया है। जीतू पटवारी ने बजट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज पेश हुआ इस वर्ष का बजट मध्यप्रदेश की स्थापना के बाद आएं सभी बजट में से सबसे काला बजट है। शिवराज सरकार ने करीब 80 हजार करोड़ के घाटे का बजट पेश कर यह बता दिया है कि प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था कितनी चरमरा गई है।

MP के बजट में बड़ा ऐलान:लोक सेवा गारंटी कानून में बदलाव होगा; तय वक्त पर लोगों का काम नहीं हुआ तो सर्टिफिकेट अपने आप जारी हो जाएगा

पू‌र्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करीब 10 मिनट के अंदर में 5 ट्वीट किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- उम्मीद थी कि इस बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता को राहत प्रदान करने के लिए वैट में सरकार कमी करेगी, पंजीयन शुल्क में कमी होगी लेकिन नहीं की।


रोजगार , MSME के लिए कुछ नहीं: कमलनाथ

कमलनाथ ने बजट में इंदौर- भोपाल मेट्रो ट्रेन के लिए अपर्याप्त राशि बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- रोजगार , MSME, प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं , प्रति व्यक्ति घटी आय व विकास दर को बढ़ाने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं को ही वापस शामिल कर गुमराह करने का प्रयास किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने