एमपी पीएससी-2019 मुख्य परीक्षा 21 मार्च से होगी



मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपी पीएससी) की मुख्य परीक्षा 2019 को लेकर सख्त गाइडलाइन का पालन होगा। एक तरफ जहां फर्जी अभ्यर्थी या नकल सामग्री की आशंका के चलते सख्त चेकिंग होगी। दूसरी तरफ कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन होगा।संभाग स्तर की टीम पूरे 6 दिन मॉनिटरिंग करेगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क और सैैनिटाइजर अनिवार्य रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण पालन करना होगा। हालांकि अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग भी होगी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी और अन्य तमाम चीजें लाने पर रोक रहेगी। परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी। जबलपुर में करीब 13 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी।
कोरोना संकट के चलते पहली बार 4 नए शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। इस बार मुख्य परीक्षा रतलाम, सतना, शहडोल और छिंदवाड़ा भी शामिल हैं। ये पहली बार है जब इन जिलों में भी सेंटर बनाए गए हैं। पीएससी परीक्षा के लिए अभी तक सिर्फ संभाग स्तर पर ही सेंटर बनाए जाते थे। पीएससी ने 12 जनवरी 2020 को प्री-परीक्षा आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा आॅफलाइन होगी। परीक्षा पास करने वाले आवेदकों को चयन के अंतिम दौर में इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने