MP: छिंदवाड़ा के दमुआ में महसूस हुए भूकंप के झटके

 


छिंदवाड़ा, Earthquake Tremors in MP। छिंदवाड़ा के दमुआ में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। करीब 20 सेकंड तक भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए है। भूगर्भ विज्ञानी विजय पराडकर ने बताया की रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8आंकी गई है, जो खतरनाक नहीं है।

फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। दमुआ के माइनर्स कॉलोनी, नंदन वाशरी कालोनी सहित ग्रामीण क्षेत्र में रहवासियों ने भूकंप महसूस किया है। सुबह 8: 25 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रशासनिक तौर पर भूकंप की पुष्टि होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। भूगर्भ विज्ञानी विजय पराडकर ने बताया की 22.1डिग्री उत्तर और पूर्व दिशा में 78.6 डिग्री पर भूकंप की लोकेशन मिली है। इसके बारे में दिल्ली से पुष्टि की गई है। लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। गौरतलब है कि जुन्नारदेव ब्लाक में ही दमुआ आता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने