देश में बढ़ते कोरोना कहर को लेकर एक बार फिर से पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं। पंजाब के साथ ही महाराष्ट्र (Punjab and Maharashtra) में भी उद्धव ठाकरे सरकार ने नई गाइडलाइन्स (Maharashtra Covid-19 New Guidelines) जारी कर दी है और कुछ चीजों को लेकर राज्य में पाबंदियां लगाई जा रही हैं। ये सभी पाबंदियां 31 मार्च तक जारी रहेंगी। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ को लेकर कई ताजा गाइडलाइन जारी की गई हैं।
ठाकरे सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले छह महीनों में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार नए नियम जारी कर रही है। अब राज्य में 50 फीसदी क्षमता पर निजी कार्यालयों, सभागारों और थिएटर को चलाने का आदेश जारी किया गया है। सरकार ने कहा है कि अब यहां किसी भी वजह से भीड़ नहीं होगी। सरकार का कहना है कि लोग सभी नियमों का पालन करें। बेवजह भीड़ इकट्ठा न करें।
महाराष्ट्र में बीते दिन 25,833 नए मरीज सामने आए। जो 2021 में सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है। इसलिए राज्य में कोरोना की स्थिति अब फिर से चिंताजनक होती जा रही है। इस बीच बीते दिन 12 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कोरोना के चलते 58 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस वक्त 1 लाख 66 हजार 353 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बड़े मॉल में एंट्री से पहले कोविड-19 रिपोर्ट दिखानी होगी।