Holi 2021: होलिका दहन की राख से करें खास उपाय, धन संबंधी समस्या होगी दूर

 


होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 28 मार्च दिन रविवार को मनाई जाएगी। इस शुभ त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में होलिका दहन की पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिष व वास्तु अनुसार, होलिका दहन की राख के कुछ उपाय करके विशेष लाभ पाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

भस्म की ताबीज बनाकर करें धारण

किसी भी काम में सफलता ना मिलने का कारण नकारात्मक प्रभाव हो सकती है। ऐसे में होलिका दहन की पूजा के बाद इसकी राख या भस्म को ताबीज में डालकर धारण करें। इससे बुरी नजर से व नकारात्मक शक्तियां दूर होगी। साथ ही किसी भी तरह के जादू-टोने का आप पर असर नहीं होगा।

उबटन से करें मालिश

होलिका दहन से पहले घर के सभी सदस्य सरसों तेल का उबटन बनाकर पूरे शरीर पर मालिश करें। उसके बाद इसकी मैल निकाल कर होलिका दहन में जला दें। इससे आप पर व घर के सदस्यों पर लगी बुरी नजर दूर हो जाएगी। साथ ही जीवन की समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

माथे पर लगाएं भस्म

भस्म को बेहद ही शुभ माना जाता है। देवों के देव महादेव भी इसे अपने शरीर में धारण करते हैं। ऐसे में होलिका दहन के बाद इसकी भस्म को पुरूष माथे पर और स्त्रियां अपनी गर्दन पर लगाएं। इससे धन संबंधी समस्या दूर होकर तरक्की व सफलता के रास्ते खुलेंगे।

शिवलिंग को चढ़ाएं भस्म

होली की राख को पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे कुंडली के ग्रह दोष दूर होंगे। ऐसे में जीवन की समस्याएं दूर होकर सुख-समृद्धि आएगी।

घर में भस्म से करें छिड़काव

मान्यताओं को अनुसार, होलिका दहन की भस्म बेहद ही शुभ होती है। ऐसे में इसे लेकर घर के सभी कोनों में छिड़काएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएंगे। साथ ही घर में चल रहे लड़ाई-झगड़े दूर होकर खुशियों का आगमन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने