जबलपुर जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने दिनभर भटकती रही महिला वर्ग की जूनियर हॉकी टीम


जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के चलते मध्यप्रदेश से जबलपुर में रास्ट्रीय स्तर का ट्रायल देने आई महिला वर्ग की जूनियर हॉकी टीम की खिलाड़ि मेडिकल व कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में सुबह से चक्कर काटती हुई नजर आयी,,जहा 100 से अधिक जूनियर हॉकी खिलाड़ीयो का ट्रायल से पहले मेडिकल चेकअप व कोरोना टेस्ट होना था जिसके लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आई जूनियर खिलाड़ी जिला अस्पताल पहुची लेकिन जिला अस्पातल में मेडिकल चेकअप के लिए कोई भी डॉक्टर उपलब्ध न होने से जूनियर महिला वर्ग की खिलाड़ी खासा परेशान नजर आयी ,,वही कोरोना संक्रमण के मद्देनज्जर लगभग 150 खिलाड़ी इकठ्ठा मेडिकल चेकअप व कोरोना टेस्ट कराने अस्पातल आयी लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही देखी गयी,,जहा एक ओर जिला प्रशाशन ने कोरोना गाइड लाइन के तहत एक ही जगह जमघट व भीड़ इकट्ठा न करने के निर्देश जारी किए है,,बावजूद इसके जिला अस्पताल जहा कोरोना संक्रमण का डोज लगाया जा रहा है,वही इतनी भीड़ इकट्ठा कर कोरोना को न्योता दिया जा रहा,,वही सुबह से आधा दिन बीत जाने के बाद भी चेकअप कराने आयी जूनियर हॉकी खिलाड़ियों की जांच नही हो पाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने