जबलपुर, 21 मार्च 2021
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जबलपुर शहर में कल शनिवार की रात 10 बजे से लगाये गये लॉकडाउन को रविवार को पूर्णरूप से सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संस्कारधानी के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा शहरवासियों से की है। उन्होंने संक्रमण से बचने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक बाहर न निकलने, भीड़ का हिस्सा न बनने तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोने अथवा सेनिटाइज करते रहने की अपील भी की है।
श्री शर्मा लॉकडाउन के दौरान शहर की स्थितियों पर लगातार नजर रखे हुए थे तथा ड्यूटी पर तैनात कार्यपालिक दंडाधिकारियों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनके क्षेत्र की रिपोर्ट लेते रहे। इस दौरान फोन पर सूचना मिलने पर उन्होंने आईएसबीटी में खुली कुछ दुकानों को अधिकारियों को निर्देश देकर बंद भी कराया। जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शनिवार 20 मार्च को रात 10 बजे से लगाया गया लॉकडाउन सोमवार 22 मार्च की सुबह तक लागू रहेगा।
Tags
cor
corona
corona effect
corona helpline india
corona helpline jabalpur
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
jabalpur-police