एक चुटकी सिंदूर के लिए दूल्हे के पिता ने तोड़ दी शादी, सीधा थाने पहुंचा मामला

 


अजब-गजब शादियों के इन दिनों काफी मामले सामने आ रहे हैं. कभी दुल्हन मंडप पर दूल्हा का चेहरा देखकर शादी से इनकार कर देती है. तो कभी एक चुटकी सिंदूर के लिए सास शादी तोड़ देती है. जी हां, ताजा मामला एक चुटकी सिंदूर का है. जहां लड़के की मां ने सिर्फ सिंदूर के लिए अपने बेटे की सगाई तोड़ दी और फिर मामला सीधे थाना पहुंच गया.

दरअसल, मामला महाराष्ट्र के पालघर का है, जहां भिवंडी के विठ्ठल पाटिल ने पालघर निवासी दिलीप पाटिल की बेटी से अपने बेटे का ब्याह तय किया था. दोनों परिवारों की रजामंदी से कुछ दिन पहले सगाई हुई और धूमधाम के साथ कार्यक्रम निपट गया. सगाई के बाद दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई. मगर एक दिन अचानक लड़के के पिता ने लड़की के पिता को फोन किया और कहा अब ये शादी नहीं हो सकती. इतना सुनकर लड़की के पिता घबरा गए और उन्होंने कारण पूछा तो लड़के के पिता ने कहा कि, आपकी (लड़कीवालों) तरफ से लड़के की मां यानि सास को को ब्रांडेड सिंदूर नहीं मिला है इसलिए वो ये रिश्ता तोड़ रहे हैं.

पुलिस में दर्ज मामला
रिश्ता टूटने की बात सुनकर लड़की के पिता ने लड़के के पिता को काफी समझाने की कोशिश की. जिससे रिश्ता न टूटे और हंसी-खुशी शादी हो जाए. मगर लड़के के पिता अपनी बात पर अड़े रहे और रिश्ता खत्म करने की बात कहते रहे. जब मामला बातों से नहीं सुलझा तो लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज कराया. वहीं लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा सगाई के दौरान उनकी आवभगत की. मगर उन्होंने घर जाकर रिश्ता तोड़ दिया वो भी सिर्फ ब्रांडेड सिंदूर के लिए.

फिलहाल ये मामला थाने में दर्ज हो चुका है और सब इंस्पेक्टर रूपाली गुंड का कहना है कि लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर IPC की धाराओं 420, 417 और 500 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने