Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव ऐसी हालत में मिले है कि पुलिस देखकर परेशान है कि ये हत्या का मामला है या आत्महत्या. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. इसकी वजह ये है कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. घटना की जानकारी दुर्ग रेंज के आइजी विवेकानंद सिन्हा ने दी है और साथ ही ही कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि मामला क्या है.
विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि पांच सदस्यों का परिवार दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बठेना गांव का रहने वाला था, जिसमें से राम बृज गायकवाड़ (52), बेटा संजू (24), पत्नी जानकी बाई (47), बेटी दुर्गा (28) और ज्योति (21) के शव बरामद किए गए हैं. इन शवों में से पिता राम बृज गायकवाड़ और बेटा संजू का शव पुलिस को मकान में फांसी पर लटका हुआ मिला तो वहीं पास के ही खेत में तीन महिलाओं के जले हुए शव बरामद किए गए हैं. शव की पहचान राम बृज गायकवाड़ की पत्नी जानकी बाई और उनकी दोनों बेटी दुर्गा और ज्योति के रूप में हुई है.
घटनास्थल जो पत्र बरामद किया गया है, उसमें मौत के लिए किसी और जिम्मेदार नहीं बताया गया है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि पत्र में पैसों की लेनदेन की वजह परिवार वालों ने इस तरह का कदम उठाया. पुलिस को शक है कि पहले पिता और बेटे ने मिलकर तीनों महिलाओं को जलाया और फिर बाद में खुद फांसी लगा ली.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इस मामले की जांच के लिए एक अलग से टीम बनाने का निर्देश भी राज्य गृह मंत्रालय की ओर से दिया गया है.