मेंटेसिटो/लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल के साक्षात्कार से मचे सियासी बवाल के बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि शाही परिवार के संबंध में हाल में दिए इस इंटरव्यू से न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के संवैधानिक संबंधों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह पूछे जाने पर कि हैरी और मेगन ने ब्रितानी शाही परिवार की जो तस्वीर पेश की है क्या उससे ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के संवैधानिक संबंधों पर कोई असर पड़ेगा। इसके जवाब में प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें हाल में कोई बदलाव आने वाला है।
संवैधानिक व्यवस्था में बदलाव नहीं चाहते लोग
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड के लोग हमारी संवैधानिक व्यवस्था में कोई खास बदलाव चाहते हैं। मुझे यह भी नहीं नहीं लगता है कि इसमें मौजूदा वक्त में कोई बदलाव आने वाला है। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रिंस हैरी और मेगन ने न्यूजीलैंड में रहने के सिलसिल में कोई बात की थी। पीएम अर्डर्न ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की। हालांकि मेगन के साथ अर्डर्न की मित्रता पर उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे के संपर्क में हैं।
समाज में नस्लवाद की कोई जगह नहीं: मंत्री
सनद रहे कि ब्रिटेन की महारानी एजिलाबेथ द्वितीय न्यूजीलैंड की भी महारानी और राष्ट्राध्यक्ष हैं। प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए आरोप पर ब्रिटेन में बच्चों के लिए बनाए गए विभाग की मंत्री विक्की फोर्ड ने कहा है कि उनके समाज में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है। हालांकि फोर्ड ने यह साफ किया है कि उन्होंने दंपती का साक्षात्कार नहीं देखा है।
शाही परिवार पर नस्ली भेदभाव का आरोप
मालूम हो कि ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने रविवार को दिए एक टीवी इंटरव्यू में शाही परिवार पर नस्ली भेदभाव का आरोप लगाया है। मेगन ने कहा कि शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को सिर्फ इसलिए प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग काला ना हो।
खुदकुशी करने जैसे ख्याल आए
हॉलीवुड स्टार ओप्रा विन्फ्रे के साथ बातचीत में मेगन ने कहा कि आर्ची के जन्म से पहले शाही परिवार ने प्रिंस हैरी से इस संबंध में बातचीत भी की थी। हालांकि उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया, जिसने इस बात का डर जताया था। अश्वेत मां और श्वेत पिता की बेटी 39 वर्षीय मेगन ने कहा कि वर्ष 2018 में हैरी से शादी होने के पहले वह दुनियादारी ज्यादा नहीं समझती थीं, लेकिन शाही परिवार के साथ वक्त बिताते हुए उन्हें खुदकुशी करने जैसे खयाल आने लगे थे।
मनोवैज्ञानिक मदद लेने से रोका
मेगन ने यह भी कहा कि पैलेस ने उन्हें इस संबंध में मनोवैज्ञानिक मदद लेने से रोका था। मेगन के मुताबिक शाही परिवार के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब उन्होंने कहा कि उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के लिए मदद की जरूरत है तो उसने कहा कि यह परिवार के लिए अच्छा नहीं है।
स्वतंत्र जीवन व्यतीत कर रहे दंपति
बता दें कि पिछले वर्ष जनवरी में हैरी और मेगन ने शाही परिवार से अलग होने की इच्छा जाहिर की थी। पिछले महीने बकिंघम पैलेस ने एक बयान में स्पष्ट किया था कि हैरी और मेगन का शाही परिवार से अलग होना एक स्थायी व्यवस्था होगी। फिलहाल दंपती अमेरिका में एक स्वतंत्र जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
हैरी ने कहा, पिता चार्ल्स ने सबसे ज्यादा निराश किय
इंटरव्यू के दौरान प्रिंस हैरी ने भी कहा कि उन्हें अपने आप और पत्नी पर गर्व है, क्योंकि जब वह गर्भवती थीं, उस वक्त वह काफी बुरे दौर से गुजरीं। हैरी ने कहा कि पिता चार्ल्स ने उन्हें सबसे ज्यादा निराशा किया। आर्थिक मदद बंद करने के साथ ही एक समय तो ऐसा आया जब उन्होंने उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया। हैरी ने यह भी कहा कि अगर प्रिंसेस डायना आज होतीं, तो शाही परिवार में जो हुआ उससे काफी खफा होतीं।
शाही परिवार पर विश्वास करना मेरी सबसे बड़ी गलती
साक्षात्कार में मेगन ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी गलती यही थी कि उन्होंने शाही परिवार पर विश्वास किया। शाही परिवार ने वादा किया था कि उन्हें हमेशा सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका। मेगन ने स्वीकार किया कि शाही परिवार के साथ कई विषयों पर उनसे अबनब हुई।
महारानी एलिजाबेथ को कोई झटका नहीं दिया
प्रिंस हैरी ने उनके और मेगन के शाही कर्तव्य छोड़ने के फैसले से महारानी को धक्का पहुंचाने की खबरों को खारिज किया और कहा कि कई बार बातचीत करने के बाद यह कदम उठाया गया है। दंपती के आलोचकों का मानना है कि इस तरह का फैसला लेकर हैरी और मेगन लाइमलाइट में आना चाहते थे। जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि यह पूरा विवाद यह दिखाता है कि कैसे शाही परिवार एक स्वतंत्र विचारों वाली महिला के खिलाफ है।
केट ने शादी से पहले मुझे रुला दिया
फ्लावर गर्ल के कपड़ों को लेकर केट मिडल्टन के साथ हुई अनबन पर मेगन ने कहा कि इस संबंध में मीडिया जो रिपोर्ट आई थी, वह पूरी तरह झूठी थी। वास्तव में इसके ठीक उलट हुआ था। केट फ्लावर गर्ल्स के कपड़ों लेकर खुश नहीं थीं और इस बात ने मुझे रुला दिया था। हालांकि, इसके बाद केट ने मेरे लिए फूल और एक नोट भेजा और माफी मांगी।
हैरी-मेगन के घर के आने वाली है बेटी
बातचीत के दौरान दंपती ने अपने होने वाले दूसरे बच्चे के बारे में भी बताया। हैरी ने कहा कि आर्ची इस वर्ष मई में दो वर्ष का हो जाएगा और जल्द ही उनके परिवार में एक बेटी आने वाली है। इस तरह हमारा चार लोगों का परिवार हो जाएगा।