शताब्दी एक्सप्रेस के जेनरेटर कार में लगी भीषण आग, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप



 दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के जेनरेटर कार में भीषण आग लग गई। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में भीषण आग लगी है। आग की घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। तत्काल रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह 6:45 बजे आग लग गई थी। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुबह 8:20 बजे रवाना हुई।

बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के एक कोच में भीषण आग लग गई थी। लेकिन पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन (Kansaro Railway Station) पर रोक दिया था। यह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) नई दिल्ली (Delhi) से देहरादून (Dehradun) जा रही थी।

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच सी-5 आग लगी थी। लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी और सभी यात्रियों के कोच के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। कोच सी-5 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई। वहीं घटना के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर एुबंलेस भेज दी गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने