केमिकल वाले सिंदूर से झड़ सकते हैं आपके बाल, ऐसे बनाएं घर पर ही हर्बल सिंदूर

 


हिंदू धर्म में सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार में सिंदूर को सबसे ऊपर रखा जाता है। महिलाएं वैसे तो रोज सिंदूर लगाती हैं लेकिन तीज-त्योहार पर माथे पर सिंदूर तो अवश्य लगाती हैं। सनातन धर्म के अनुसार सिंदूर को सुहानिगों का सौभाग्य माना जाता है। मगर आजकल बाजारों में मिलने वाले सिंदूर में लेड, सल्फेट जैसे कई घातक केमिकल्स मिलाए जाने के कारण महिलाएं गंजेपन की शिकार हो रही हैं। इस प्रकार के सिंदूर का प्रयोग करने से बालों में खुजली होने के साथ संक्रमण का भी खतरा रहता है। यदि आपके बाल भी झड़ने लगे हैं या फिर आपके बालों में खुजली होती है, तो इस प्रकार के सिंदूर को लगाना बंद कर दें। आज हम आपको बताते हैं कैसे घर पर ही आप तैयार कर सकती हैं हर्बल सिंदूर।

सामग्री-
-हल्दी – 1 चम्मच
-चूना – आधा चम्मच
-गुलाबजल – आवश्यकता अनुसार
-गुलाब की पंखुड़ी – 10-15

बनाने का तरीका-
हर्बल सिंदूर बनाने के लिए आप 1 कटोरी में 1 चम्मच हल्दी, हल्दी का एक चौथाई हिस्सा चूना, गुलाबजल और गुलाब की पंखुड़ियां डाल लें। इन सभी चीजों को मिक्स करेंगे तो इसका रंग लाल हो जाएगा। याद रखें कि आपका पेस्ट सूखने के बाद यह ऑरेंज कलर का हो जाएगा। इस पेस्ट में आपको गुलाबजल का प्रयोग करना होगा। इस सिंदूर को लगाने से आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। मगर इस बात का ध्यान रखें कि आपको हल्दी में चूने का प्रयोग कम करना है। सिंदूर में चूने की मात्रा ज्यादा होने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने