आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार के लिये निकली जनजागरूकता रैली


मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज बुधवार को प्रातः 10 बजे शासन के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई।

जबलपुर में प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रातः 10 बजे रैली का शुभारंभ किया गया। यह रैली मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रारंभ होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज तक आयोजित की गई। रैली के समापन स्थल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पात्र व्यक्तियों की सहायता, जानकारी एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष हेल्प डेस्क स्थापित की गई, जिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स एवं आयुष्मान मित्र की सहायता से 47 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये, साथ ही मौके पर पहुंचकर लोगों को आयुष्मान योजना के लाभ के संबंध में जानकारी दी गई एवं योजना के ब्रोशर्स वितरित किये गये। आयुष्मान कार्ड नजदीकी लोक सेवा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बनवाया जा सकता है। आयुष्मान योजनांतर्गत 5 लाख रूपये तक का मु्फ्त उपचार का लाभ प्रति वर्ष प्रति परिवार को मिल सकेगा।

कार्यक्रम में राज्य प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार सक्सेना, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे, राज्य प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव डी.के.सिंह, जिला प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर, राज्य प्राधिकरण के उपसचिव अरविन्द श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती डी.जे. मोहन्ती, राज्य प्राधिकरण के विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान व जीतेन्द्र मोहन धुर्वे तथा जिला प्राधिकरण जबलपुर के विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने