आखिर क्यों देवानंद को Amitabh ने आधे घंटे तक गेट के बाहर करवा दिया था इंतजार

 


अमर सिंह (Amar Singh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच की दोस्ती तो जगजाहिर है। सबको इस बात का पता है कि बिग बी और अमर सिंह बहुत पक्के दोस्त रहे हैं। लोगों को शुरु में इस बात का पता ही नहीं चल पाता था के अमिताभ और अमर के बीच किसी तरह का रक्त संबंध है या नहीं। बता दें कि अमर सिंह (Amar Singh)  मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के खास रहे हैं। अमिताभ (Amitabh Bachchan) के बुरे वक्त में अमर सिंह ने उनकी हर मुमकिन मदद की, लेकिन एक समय आया जब दोनों की दोस्ती को किसी की बुरी नजर लग गई और दोनो के बीच का प्यारा सा रिश्ता टूट गया । दोनों के रिश्ते में जब दीवार आ गई उसके बाद अमर सिंह के अधिकतर इंटरव्यू में उनकी दोस्ती से जुड़े कई सवाल जरूर पूछे जाते थे। एक इंटरव्यू में अमर ने बताया था कि वो जब भी मुंबई का चक्कर लगाते थे, तब बिग बी के घर पर ही रुका करते थे।

बिग बी और अमर सिंह के दोस्ती के ये आलम था कि अमिताभ के घर पर अमर के नाम से एक कमरा बुक रहता था। अपने इंटरव्यू में अमर सिंह ने एक राज से पर्दा हटाया था कि भले ही अमिताभ के घर में उनके (अमर सिंह) के नाम का एक रूम बुक रहता था, लेकिन अमिताभ को ये बात पसंद नहीं थी कि कोई अमर सिंह से मिलने उनके बंगले में आए।

इंटरव्यू में अमर सिंह ने बताया कि एक बार दिग्गज कलाकार रहे देवानंद उनसे मिलने आए, लेकिन ये बात अमिताभ बच्चन को जरा भी रास न आई। इस कारण अमिताभ ने करीबन आधे घंटे देवानंद को गेट के बाहर खड़ा रखा और बहुत देर तक सोच विचार करने के बाद उन्हें अमर सिंह से मिलने दिया था।

इतना ही नहीं दूसरा किस्सा बताते हुए अमर सिंह ने बताया कि एक बार बिग बी ने ट्विंकल और अक्षय कुमार को भी अमर से मिलने नहीं दिया था, वो दोनों अमर सिंह से भेंट के उद्देश्य से गए थे, लेकिन अमिताभ ने उन्हें अंदर ही नहीं आने दिया औऱ वापस लौटा दिया। अमर सिंह ने कहा कि उन्हें अमिताभ का ये व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं था । इसके बाद भी वो बच्चन परिवार से जुड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने