Queen Of Egypt Cleopatra: दुनिया में तमाम ऐसा राजा महाराजा और रानियां हुई हैं, जिनका जीवन रहस्यों से भरा हुआ है. ऐसी ही कहानी मिस्र की एक रानी की है, जो अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए गधी के दूध से नहाती थी. वो भी एक-दो नहीं बल्कि 700 गधी के दूध से वह हर रोज नहाती थी.
मिस्र की शासक रही रानी क्लियोपेट्रा के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए गधी के दूध से नहाती थी. क्लियोपेट्रा 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र की महारानी थीं. तब क्लियोपेट्रा को दुनिया की सबसे अमीर और खूबसूरत महारानी कहा जाता था. उसका नाम इतिहास में एक ऐसी शख्सियत के रूप में दर्ज है, जो रहस्यों से भरी हुई थी.
क्लियोपेट्रा इतनी ज्यादा सुंदर थीं कि राजा के साथ सैन्य अधिकारी भी उसकी सुंदरता के जाल में फंस जाते थे. अपनी सुंदरता के दम पर ही वह राजाओं तथा सैन्य अधिकारियों को अपने जाल में फंसाती थी और उनसे अपने सारे काम निकलवाती थी. बताया जाता है कि उस रानी के सैकड़ों पुरुषों से शारीरिक संबंध थे. इसके अलावा उस रानी को दुनिया की 5 भाषाओं का भी ज्ञान था. इस कारण भी वो जल्दी ही किसी से भी जुड़ जाती थीं और उसके सारे राज जान जाती थीं.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि क्लियोपेट्रा खूबसूरत दिखने के लिए हर दिन 700 गधी का दूध मंगाती थीं और उससे स्नान करती थीं. इससे उनकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और जवान बनी रहती थी. तुर्की में हुए एक अध्ययन के अनुसार, चूहों को जब गाय और गधी का दूध पिलाया गया तो गाय का दूध पीने वाले चूहे ज्यादा मोटे नजर आए. इससे साबित होता है कि गधी के दूध में कम वसा होती है, जो हर लिहाज से बेहतर है.
क्लियोपेट्रा मिस्र पर शासन करने वाली अंतिम फराओ थी. क्लियोपेट्रा की मौत महज 39 साल की उम्र में हो गई थी. माना जाता है कि क्लियोपेट्रा ने सांप से डंक लगवाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि उनकी मौत मादक पदार्थों के सेवन से हुई थी. कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं कि क्लियोपेट्रा को सांप से कटवाकर मरवा दिया गया था.