Amazing News: उन्नाव में 6 भाईयों को बड़ा खजाना मिल गया जिससे वो मालामाल हो गए लेकिन उनकी खुशियां बस एक ही दिन की मेहमान रहीं, क्योंकि खुशियों की चर्चा पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस ने खजाने को जब्त करने का आदेश दे दिया. इस तरह से एक ही दिन के बादशाह बने उन्नांव के छह भाई फिर पुनर्मूषिको भव, जैसी हालत हो गई. जानिए पूरा माजरा…
दरअसल उन्नांव के ग्राम गोशाप्रयागपुर के मजरा सैदापुर में दिनेश कुमार दीक्षित को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बनाने के लिए पहली किस्त मिली है. उन्होंने पक्का मकान बनाने के लिए अपने पुराने कच्चे मकान को गिरा दिया था. सोमवार को नींव की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान दिनेश को एक मटकी मिली. फावड़ा लगने से मटकी टूट गई और जब उन्होंने मटकी को देखा तो होश उड़ गए. मटकी चांदी के सिक्कों से भरी थी.
मटकी में कुल 95 सिक्के थे. एक-एक सिक्का 10 ग्राम का था. सिक्के मिलने की जानकारी होने के बाद कानपुर में रह रहे दिनेश के पांच भाई भी अपने गांव पहुंच गए. सभी भाइयों ने मिलकर सिक्के आपस में बांट लिए. फिर सिक्के लेकर दिनेश के पांचों भाई वापस कानपुर चले गए.
वहीं, जमीन से निकली मटकी से चांदी के सिक्के मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह से फैल गई. इस खबर से अफरा-तफरी मच गई. आस-पास के गांव के लोग मुगलकालीन उन चांदी के सिक्कों को देखने के लिए भारी संख्या में लोग गांव पहुंचने लगे. उन्हीं में से किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी, फिर क्या था मंगलवार को बांगरमऊ पुलिस जानकारी मिलते ही सैदापुर पहुंच गई और पुलिस ने सिक्कों को पुरातत्व विभाग की संपत्ति बताकर सिक्के सरकारी खजाने में जमा कराने को कहा.