बारातियों से भरी मिनी ट्रक पलटी, 5 की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती

 


मंडला: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) जिले में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (Mandla Road Accident) हो गया. बारात लेकर जा रहा मिनी ट्रक रोड पर लगे बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं. सभी घायलों को नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. बताया गया है देवडोंगरी से चंदहेरा गांव की ओर आ रही बारात का पोतला गांव के पास एक्सीडेंट हुआ.

बारात लेकर लौट रहा था वाहन, ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन
झारी ग्राम पंचायत के देवडोंगरी गांव से बारात बुधवार को शंकरगंज के चंदेहरा गांव के लिए निकली थी. शादी के बाद गुरुवार सुबह बाराती 407 मिनी ट्रक से अपने गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और वाहन पोतला गांव के पास पलट गया. सुबह 9 बजे हुए इस हादसे में एक महिला और 4 अन्य की जान चली गई. गाड़ी में बैठे बाकी 30 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस
इस सड़क हादसे में एक बाराती का हाथ कटने की जानकारी मिली है. कई घायल हादसे के बाद बहुत देर तक तड़पते रहे, लेकिन उन्हें ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने परिस्थिति की गंभीरता समझ घायलों को नारायणगंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें जबलपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने