बॉम्बे हाईकोर्ट से 'मुंबई सागा' के मेकर्स को बड़ी राहत, 19 मार्च को रिलीज होगी John Abraham की फिल्म

 


Bombay HC Allows Release Of John Abraham's 'Mumbai Saga' And Rejects Plea For Stay: जॉन अब्राहम(John Abraham)और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'मुंबई सागा'(Mumbai Saga) अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही विवादों में चल रही है। अब खबर है कि मुंबई हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

दरअसल, मंबई सागा को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है, जिसके बाद अंडर ट्रायल आरोपी गैंगेस्टर्स रवि बोहरा उर्फ डीके राव, अश्विन नाइक और कथित गैंगस्टर अमर नाइक की बेटी ने इस मामले पर तूल देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉमबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी।

इस याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म अमर नाइक की व्यक्तित्व को धूमिल कर देगी। साथ ही साथ मुंबई के तलोजा जेल में बंद राव और नाइक के मुकदमों को भी प्रभावित कर सकती है। यही नहीं याचिकाकर्ताओं के मुताबिक, फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने उनकी सहमति भी नहीं ली है। बताते चलें कि फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद ही नाइक के वकील ने मेकर्स को लीगल नोटिस जारी की थी।

मगर जवाब ना मिलने पर यह मामला कोर्ट तक ले जाया गया। हालांकि फिल्म पर रोक लगाने वाली इस याचिका को कोर्ट ने अब खारिज कर दिया है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'मुंबई सागा' आने वाले 19 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है। बता दें कि सिनेमाघरों के खुलने के बाद फिल्म जगत की यह दूसरी फिल्म है जोकि पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने