वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, घर बैठें उठाएं इन 18 सेवाओं का लाभ, RTO के चक्कर होंगे खत्म

 


कोरोना काल के कारण कई लोग घरों से निकलने में डरते हैं और इस चक्कर में जरूरी काम भी रह जाते हैं. जैसे वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सभी सुविधाओं के लिए RTO के चक्कर लगाने पड़ते हैं. पर अब आपको बार-बार आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आरटीओ ऑफिस से जुड़ी 18 सेवाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं. जिसका लाभ आप कहीं भी बैठे-बैठे उठा सकते हैं. इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) द्वारा एक नई अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें बताया गया कि, RTO से जुड़ी अहम सेवाओं को Online कर दिया गया है. मंत्रालय के इस कदम से वाहन चालकों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी. साथ ही चालकों को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.

आधार कार्ड से होंगे सारे काम
ड्राइविंह लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए अब आपको किसी दूसरे कागजात की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आधार कार्ड से ही काम हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और RC को आधार से लिंक करने को कहा है. जिससे आप घर बैठे सारी सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकें. तो चलिए जानते हैं उन 18 सेवाओं के बारे में. जिनका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं.

18 सुविधाएं ऑनलाइन
आधार को लिंक कराने के बाद आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का रीन्यूअल (जिसमें ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती) आसानी से बना सकेंगे. साथ ही अगर आपका लाइसेंस खो जाता है तो डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस भी बना सकेंगे. ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों की आरसी में पते का बदलाव, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को सरेंडर करना, अस्थाई वाहन पंजीकरण समेत मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि, कॉन्टैक्टलेस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. मंत्रालय द्वारा इसकी शुरुआत करने से लोगों को दलालों से भी छुटकारा मिलेगा और आसानी से सारा काम हो जाएगा. अब आपको इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन जारी की गई 18 सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने