पश्चिम बंगाल (West Bengal) और केरल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का आज चुनाव आयोग (Election Commission) ऐलान कर सकता है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा में जल्द ही चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आज 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सुत्रों कि मानें तो आज प्रेस कॉन्फेंस में चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों को ऐलान करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं। वहीं असम (Assam) में तीन चरणों में मतदान (Vote) की संभावना है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamil Nadu and Puducherry) में एक ही चरण में मतदान कराए जाने की तैयारी है। वहीं आपको बता दें कि पांचों राज्यों की मतगणना (Counting of votes) एक ही दिन होगी। एक मई से पहले विधानसभा गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले होंगे चुनाव
आपको बता दें कि चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं (Examination) शुरू होने जा रही है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में एक मई से पहले चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराने का प्लान बनाया है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सबसे ज्यादा दौरे इन पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल) में किए हैं। वहीं अभी चुनाव आयोग की और टीम भी पश्चिम बंगाल में दौरे पर चल रही हैं। चुनाव आयोग का मानना हैं कि बाेर्ड परीक्षाओं से पहले-पहले विधान सभा चुनावों को करा लिया जाए। ताकि बच्चों की परीक्षाओं पर कोई प्रभाव ना पड़े।