राशिफल 15 फरवरी: सूर्य चल रहे कुंभ राशि में, मेष और सिंह राशि वाले थोड़ा बचकर रहें, जानिए अन्य राशियों का हाल

 


ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा, मीन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। सूर्य कुंभ राशि में चल रहे हैं।


राशिफल-
मेष-
चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। थोड़ा सा बचकर पार करने की जरूरत है। खर्चों को लेकर परेशान हो सकते हैं। खर्च अधिक होगा भी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा अच्‍छा चल रहा है। मन परेशान रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलने लगता है। सूर्यदेव को जल दें।
मिथुन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-भाग्‍यवश कुछ बनेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-जोखिम भरा समय रहेगा। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलने लगा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन आप मजबूर कर देंगे उनको नतमस्‍तक होने के लिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चलेगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। घर में कुछ भौतिक सुख, संपदा में वृद्ध‍ि होगी। थोड़ी कलह भी बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे।

मकर-पराक्रम करने की स्थ्‍िाति है। आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप आगे बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। धन का आवक बना रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। प्रेम में न उलझें। अभी रिस्‍क न लें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने