IPL: पतंजलि, जियो या फिर कोई और लेगा VIVO की जगह, इस दिन होगा स्पॉन्सर्स पर फैसला

आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 13वें संस्करण से ठीक पहले चीनी कंपनी वीवो ने करार भी तोड़ दिया। अब दुनिया भर की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग के नए टाटइल स्पॉन्सर पर टिकी हुई है।

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से करार टूटने के बाद बीसीसीआई को प्रायोजन तलाशने में भी दिक्कत हो रही है। यह 440 करोड़ रूपये का करार था जो भारत-चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के कारण चीनी कंपनियों के बहिष्कार की मांग के बीच खत्म हुआ।

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को जानकारी दी कि नए प्रायोजक की घोषणा 18 अगस्त तक हो जाएगी। इच्छुक कंपनियों को बोली जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया 18 अगस्त तक पूरी हो जाएगी।

BCCI की ओर से सोमवार देर शाम एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट भी जारी कर दिया गया। आसान शब्दों में कंपनियों से IPL 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार प्राप्त करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। यह अधिकार 18 अगस्त, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक की अवधि के लिए उपलब्ध होंगे। इच्छुक तीसरे पक्ष का कारोबार पिछले लेखा परीक्षित खातों के अनुसार 300 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने