ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रुजुएशन की अंतिम की परीक्षाएं होंगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला

Final year exam ugc guidelines 2020: कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रुजुएशन की अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं (final year university exams 2020) अनिवार्य रूप से कराए जाने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देश पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. यूजीसी ने इस बारे में सभी केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज और अन्य उच्च शिक्षा संस्थाओं को एक सर्कुलर भेजा था.
छह जुलाई को जारी इस सर्कुलर में यूजीसी (ugc circular on final year exams) ने सभी संस्थाओं को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितंबर 2020 तक करा लेने को कहा था.
वैसे इसके साथ ही आयोग ने यह सहुलियत दी थी कि संस्थान ये परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन या फिर दोनों मोड में करा सकते हैं.
इस सर्कलर को देश भर के अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सारे संस्थान लंबे समय से बंद हैं. वैसे कई उच्च शिक्षण संस्थाओं ने ऑनलाइन मोड में क्लासेस शुरू कर दिया है. इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन बुक प्रणाली के तरह परीक्षाएं कराऩे की तैयारी में है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने