धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार वनों के अवैध कटान तथा वन कर्मियों की सुरक्षा हेतु वन माफिया पर नकेल कसने के लिये कड़ा कानून बनाएगी।
श्री पठानिया ने यह जानकारी आज यहां डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिलने के बाद दी। उन्होंने अस्पताल में पहुंच कर घायल का हाल चाल जाना तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायल डिप्टी रेंजर की हरसम्भव सहायता करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि डिप्टी रेंजर सुनील कुमार पर वन माफिया ने हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
घायल सुनील को हौंसला देते हुए मंत्री ने कहा कि पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है तथा जिस किसी ने भी सरकारी कर्मचार पर हमला करने का दुस्साहस किया है उससे कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि वन रक्षकों या फिर डिप्टी रेंजरों पर वन माफिया के लोगों द्वारा हमला किया गया है। सरकार इस सम्बंध में सख्त कानून बनाकर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।