भोपाल.मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आज से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें (wine shops) खोले जाने का आदेश है. शौकीनों को इंतज़ार है दुकान खुलने का.इक्का-दुक्का जगह शटर उठने लगे हैं लेकिन ज़्यादातर शहरों में अभी ठेकेदार दुकान ना खोलने के अपने फैसले पर कायम हैं. सरकार पहले ही चेता शराब ठेकेदारों को चेता चुकी है कि हमारे पास और भी विकल्प हैं. लॉकडाउन-3 (lockdown) के दौरान 5 मई से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में शराब की दुकानें (wine shops) खोली जाना थीं. लेकिन ठेकेदार राज़ी नहीं हुए. मसला ये बताते रहे दुकान खोलने से कोरोना संक्रमण का ख़तरा है, जबकि हकीकत मोटी ड्यूटी चुकाने पर एतराज़ की थी. बहरहाल कहीं दुकानें खुलीं और कहीं शटर डाउन रहे. नज़ारा हर जगह दिलचस्प था. जहां दुकान खुली वहां शौकीन प्रसन्न थे और जहां ताले लटके रहे वहां सुरे प्रेमियों के चेहरे भी लटके दिखे.एक नज़र डालते हैं प्रदेश के हाल पर.
सरकार ने फिर दिया आदेश
राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के लिए मंगलवार को फिर नया आदेश जारी किया. सरकार ने शराब दुकानें खोलने के लिए सुबह 7:00 बजे शाम 7:00 बजे तक समय तय किया है. कलेक्टर्स को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के लिए मंगलवार को फिर नया आदेश जारी किया. सरकार ने शराब दुकानें खोलने के लिए सुबह 7:00 बजे शाम 7:00 बजे तक समय तय किया है. कलेक्टर्स को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
सीहोर में बंद रहीं दुकानें
राजधानी भोपाल के पड़ोसी ज़िले सीहोर में जिले की सभी शराब की दुकानें प्रदेश लिकर एसोसिएशन के आव्हान पर बंद रहीं. मंगलवार से दुकानें खुलना थीं लेकिन प्रदेश लिकर एसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश राय ने बताया कि हम लॉक डाउन में पूरी तरह लिकर व्यापार बंद रखने के पक्ष धर हैं. लिकर कारोबार बंद रखकर हम भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देना चाहते हैं. सरकार को हमारा पक्ष स्वीकारना चाहिए.
राजधानी भोपाल के पड़ोसी ज़िले सीहोर में जिले की सभी शराब की दुकानें प्रदेश लिकर एसोसिएशन के आव्हान पर बंद रहीं. मंगलवार से दुकानें खुलना थीं लेकिन प्रदेश लिकर एसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश राय ने बताया कि हम लॉक डाउन में पूरी तरह लिकर व्यापार बंद रखने के पक्ष धर हैं. लिकर कारोबार बंद रखकर हम भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देना चाहते हैं. सरकार को हमारा पक्ष स्वीकारना चाहिए.
बड़वानी में 42 दुकानों के लिए था आदेश
बड़वानी में भी शराब की दुकानें खोली जाना थीं.इस साल यहां 50 देसी और विदेशी शराब दुकानों के ठेके हुए थे जिनमें से कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर 42 दुकानें खोलने का आदेश बड़वानी कलेक्टर ने दिया था. लेकिन जिले में एक भी दुकान के ताले नहीं खुले.
बड़वानी में भी शराब की दुकानें खोली जाना थीं.इस साल यहां 50 देसी और विदेशी शराब दुकानों के ठेके हुए थे जिनमें से कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर 42 दुकानें खोलने का आदेश बड़वानी कलेक्टर ने दिया था. लेकिन जिले में एक भी दुकान के ताले नहीं खुले.
सिवनी में भी बंद का असर
सिवनी में भी मंगलवार को शराब की दुकानें नहीं खोली गयीं. यहां शराब ठेकेदार एक्साइज ड्यूटी में छूट की मांग सरकार से कर रहे हैं. ठेकेदारों ने दुकानें खोलने का सरकार का आदेश नहीं माना. आबकारी विभाग और प्रमुख सचिव से बातचीत में सहमति न बन पाने के कारण ठेकेदारों ने शराब दुकान न खोलने का फ़ैसला किया.लेकिन बुधवार को सभी शहरी इलाको में शराब दुकानें खुल गयीं.आम दिनों की तरह यहां लोग खरीददारी के लिए पहुंचने लगे. सभी दुकानो के पास सोशल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
सिवनी में भी मंगलवार को शराब की दुकानें नहीं खोली गयीं. यहां शराब ठेकेदार एक्साइज ड्यूटी में छूट की मांग सरकार से कर रहे हैं. ठेकेदारों ने दुकानें खोलने का सरकार का आदेश नहीं माना. आबकारी विभाग और प्रमुख सचिव से बातचीत में सहमति न बन पाने के कारण ठेकेदारों ने शराब दुकान न खोलने का फ़ैसला किया.लेकिन बुधवार को सभी शहरी इलाको में शराब दुकानें खुल गयीं.आम दिनों की तरह यहां लोग खरीददारी के लिए पहुंचने लगे. सभी दुकानो के पास सोशल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
यहां शौकीन खुश हुए
दमोह में शराब दुकान खुलने से शराब प्रेमी बेहद खुश नज़र आए. उन्होंने अलग-अलग अंदाज़ में सरकार का शुक्रिया अदा किया. रिक्शा चालक बद्री सिंह ने शायराना अंदाज में कहा- खुश रहे सरकार खुश रहे आवाम.
दमोह में शराब दुकान खुलने से शराब प्रेमी बेहद खुश नज़र आए. उन्होंने अलग-अलग अंदाज़ में सरकार का शुक्रिया अदा किया. रिक्शा चालक बद्री सिंह ने शायराना अंदाज में कहा- खुश रहे सरकार खुश रहे आवाम.
सतना बंद रहा
सतना जिले में शराब की दुकानें पूरी तरह है बंद रखी गयीं. ठेकेदारों रॉयल्टी में छूट की मांग को लेकर दुकानें बंद रखने का फैसला किया.
सतना जिले में शराब की दुकानें पूरी तरह है बंद रखी गयीं. ठेकेदारों रॉयल्टी में छूट की मांग को लेकर दुकानें बंद रखने का फैसला किया.
नरसिंहपुर में पिछले दरवाजे से बिकी शराब
नरसिंहपुर के करेली में देशी-विदेशी शराब की दुकान पर प्रशासन ने छापा मारा.यहां नियम के मुताबिक दुकान न खोलकर पीछे के दरवाजे से शराब बेची जा रही थी. शराब बेचते और खरीदने वाले लोगों को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने पकड़ा. इन लोगों के खिलाफ गुटखा खाने और मास्क न पहनने की कार्रवाई भी की जा रही है.
नरसिंहपुर के करेली में देशी-विदेशी शराब की दुकान पर प्रशासन ने छापा मारा.यहां नियम के मुताबिक दुकान न खोलकर पीछे के दरवाजे से शराब बेची जा रही थी. शराब बेचते और खरीदने वाले लोगों को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने पकड़ा. इन लोगों के खिलाफ गुटखा खाने और मास्क न पहनने की कार्रवाई भी की जा रही है.
सीधी में शराब की दुकान में चोरी
सीधी के सेमरिया में शराब की दुकान में चोरी हो गयी. शिकायत मिलने पर सेमरिया चौकी पुलिस ने 9 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये चोर रात में दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे.
सीधी के सेमरिया में शराब की दुकान में चोरी हो गयी. शिकायत मिलने पर सेमरिया चौकी पुलिस ने 9 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये चोर रात में दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे.
गुना में नहीं खुले शटर
गुना में भी दुकानें बंद रहीं. यहां शराब ठेकेदार प्रेम नगर ग्रुप ने सरकार को लिखित आवेदन दिया है कि कोरोना आपदा में शराब नहीं बिकी ऐसे हालात में जब ग्राहक ही नहीं होंगे तो सरकार को कहां से एक्साइज ड्यूटी दे पाएंगे.
गुना में भी दुकानें बंद रहीं. यहां शराब ठेकेदार प्रेम नगर ग्रुप ने सरकार को लिखित आवेदन दिया है कि कोरोना आपदा में शराब नहीं बिकी ऐसे हालात में जब ग्राहक ही नहीं होंगे तो सरकार को कहां से एक्साइज ड्यूटी दे पाएंगे.
भिंड में मालखाने से शराब ज़ब्त
भिंड के मिहोना थाने से लाखों रुपए कीमत की शराब की पेटी गायब हो गयीं. ये पेटियां पुलिस ने अलग-अलग जगह से जब्त की थीं और मालखाने में रखी गयी थीं. खबर पाकर एसपी और क्राइम टीम जैसी ही मौके पर पहुंची थाने का HCM वहां चले गए. मामले की जांच की जा रही है.
भिंड के मिहोना थाने से लाखों रुपए कीमत की शराब की पेटी गायब हो गयीं. ये पेटियां पुलिस ने अलग-अलग जगह से जब्त की थीं और मालखाने में रखी गयी थीं. खबर पाकर एसपी और क्राइम टीम जैसी ही मौके पर पहुंची थाने का HCM वहां चले गए. मामले की जांच की जा रही है.
छतरपुर में लगी कतार
छतरपुर में दुकानें नहीं खुलीं लेकिन शौकीनों की लंबी कतार दुकान के बाहर लग रही.टीकमगढ़ में भी दुकानें बद रहीं. यहां भी ग्राहक दुकानों के बाहर बैठे इंतजार करते रहे.शाजापुर में ग्राहक निराश हुए.
छतरपुर में दुकानें नहीं खुलीं लेकिन शौकीनों की लंबी कतार दुकान के बाहर लग रही.टीकमगढ़ में भी दुकानें बद रहीं. यहां भी ग्राहक दुकानों के बाहर बैठे इंतजार करते रहे.शाजापुर में ग्राहक निराश हुए.