उत्तरप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को मूलगांव भेजने में लापरवाही बरत रही है सरकार:राम नाईक



मुंबई। पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि उत्तरप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल गांव भेजने में महाराष्ट्र सरकार लापरवाही बरत रही है। इससे उत्तरप्रदेश के घरवापसी की समस्या जटिल बनती जा रही है।उत्तरप्रदेश के पूर्वराज्यपाल राम नाईक ने बताया कि अन्य राज्यों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की घरवापसी के लिए मुंबई में उत्तरप्रदेश डेवलपमेंट फोरम की ओर से वह काम देख रहे हैं। इस फोरम के माध्यम से उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर प्रवासी श्रमिकों के लिए सुझाव दिए थे। लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस पत्र का जवाब तीन में दिया और पत्र में कहा गया था कि उनका पत्र संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।

राम नाईक ने बताया कि इसके बाद उन्होंने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को भेजने की बात की थी। लेकिन राज्य सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों के लिए अब तक कोई भी ठोस योजना नहीं की गई है। राम नाईक ने महाराष्ट्र सरकार को तत्काल उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को तत्काल उनके मूल गांव भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है।
और नया पुराने