छिंदवाड़ा: ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की किसानों पर अन्याय की शिकायत

मध्य प्रदेश ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बंदेवार  ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों लिखित मे की शिकायत किसानों के साथ हो रहा है अन्याय......

छिंदवाड़ा गेहूं खरीदी में ज्यादा गेहूं तौला जा रहा है कारीडोंगरी सोसाइटी में एक और सरकार किसानों के हित की बात करती है उनके लिए संकट के समय में भी गेहूं खरीदी का निर्देश शासन ने जारी किया है वहां दूसरे और यहां देखने को आ रहा है जो कि गेहूं खरीदी जा रही है वहां ज्यादा गेहूं तौला जा रहा है यह मामला सामने आया है जिसकी शिकायत आज ओबीसी युवा महासभा के प्रदेश संयोजक दीपक बंदे बार ने किसानों की हित और उनके अधिकार की सहकारिता विभाग के उपायुक्त एवं खाद्य अपूर्ति अधिकारी को लिखित शिकायत की जिसमें उन्होंने बताया कि परासिया विधानसभा के कारीडोंगरी सोसाइटी में वहां के प्रबंधक एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम हो रहा है मध्यप्रदेश शासन द्वारा गेहूं के स्पष्ट निर्देश हैं कि 50 किलो गेहूं एवं बोरी का वजन लगभग 145 से  150 ग्राम और अन्य 150 ग्राम अन्य ऐसा कुल 50 किलो 300 ग्राम होना चाहिए ।परंतु कारी डोंगरी सोसाइटी में तो 50 किलो 750 ग्राम गेहूं तोला जा रहा है जो कि शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है ।और किसानों का हक का उनकी मेहनत का गेहूं  ज्यादा तोल कर किसानों को मजबूर किया जा रहा है

श्री बंदेबार जी ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत कर जल्द से जल्द  शिकायत की जांच की जाए एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। ताकि किसानों को उनका पूरा हक मिल सके।.........

 जिला संवाददाता   

               अखिलेश बंदेवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
और नया पुराने