अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के निर्यात पर बैन

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी है। यह रोक विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से लगाई गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से अल्कोहल से बने हैंड सैनिटाइजर की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। महामारी के शुरुआती दिनों में हालात ऐसे थे कि अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर की बजार में बेहद कमी हो गई थी। मांग बढ़ने के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी की घटना भी सामने आने लगी थी। यही वजह है कि बाद में सरकार ने अल्कोहल से बने हैंड सैनिटाइजर की कीमत तय कर दी। अब तमाम कंपनियां भी इसके उत्पादन को लेकर गंभीर हो गई हैं और उत्पादन की क्षमता भी जहां-जहां संभव है वहां बढ़ा दी गई है।
और नया पुराने