जबलपुर: रामनगर अधारताल में चारों ओर कचरे का साम्राज्य

महामारी के इस विकट दौर में जहाँ आदमी की इम्युनिटी का बढ़ा होना बहुत जरुरी है वही नगर निगम जबलपुर की लापरवाही के चलते अन्य बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है यहाँ हम सिर्फ एक एरिया विशेष की तस्वीर दिखा रहे है


 हालाकी शहर के अन्य एरिया भी गंदगी से भरपूर पड़े है आप यह तस्वीर कचरे की जो देख रहे है यह विशेष इसलिए है की इस कचरे के ढेर के ठीक सामने नगर निगम के राजस्व अधिकारी गोविन्द विश्वकर्मा का मकान है...जहाँ आते जाते उनकी नजर इस पर पड़ती होगी. फिर भी स्तिथि जस की तस बनी हुयी है, यह कचरा अन्य बिमारियों को आमंत्रण देता नजर आ रहा है.अब सवाल यह उठता है की लोग यहाँ कचरा क्यों फेक रहे है क्या यहाँ कचरे वाली गाड़ी नहीं आती...तो हम आपको बता दे ऐसा ही  है  कचरे वाली गाड़ी यहाँ नहीं आ रही है..गाड़ी  यहाँ कभी कभी आती है साथ ही  कुछ गली जो लोगो ने कोरोना संक्रमण की वजह से बंद करके रखी है वहां के लोग यहाँ कचरा फेक रहे है..वही कुछ लोग कामचोरी के चलते कचरे वाली गाड़ी में कचरा ना डाल के यहाँ फेक जाते है  
और नया पुराने