रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान द्वारा संभाग में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण विभाग एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं हेतु कला कौशल विकास प्रतियोगिता एवं लेखन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए अब 10 मई तक ऑनलाइन पोस्ट आमंत्रित की गई है ।
ऐसे छात्र जो प्रतियोगिता में सम्मिलित होने से वंचित हो गये हो उनके लिये 10 मई की नई संशोधन तिथि जारी कर दी गई है एवं जिन छात्रों ने पूर्व तिथि में भाग ले लिया है, उन्हें पुन: दोबारा पोस्ट करने की आवश्यकता नहीं है ।
प्रतिभागी किन्हीं दो प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । यह प्रतियोगिता कला कौशल विकास प्रतियोगिता (कोरोना वायरस विषयक जागरूकता पर केन्द्रित) कार्टून व पेंटिंग तथा लेखन कला प्रतियोगिता (भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) विषय-कोरोना से बचाव के उपाय एवं हमारी भूमिका में निबंध लेखन कला:-शब्द सीमा स्नातक वर्ग के लिये अधिकतम 200 एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिये अधिकतम 500 शब्द तय है ।
कविता कला :-
वर्ग प्रथम (स्नातक) और वर्ग द्वितीय (स्नातकोत्तर) तथा स्लोगन – संदेश एवं नारा. विषय: कोरोना वायरस विषयक जागरूकता संबंधी नारे एवं संदेश आमंत्रित किया गया है ।
इसमें प्रतिभागियों को
प्रथम स्थान - 1500 रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र
द्वितीय स्थान- 1250 रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र
तृतीय स्थान - 1000 रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र
चतुर्थ स्थान - 750 रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र
तथा पंचम स्थान - 500 रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र और
शेष 10 को - स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा ।
इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक प्रतिभागी अपनी कलाकृति-कार्टून, पेंटिंग, लेखन, निबंध, कविता एवं स्लोगन को मेल आईडी पर ही भेजें । Email: covid19skillrdvv@gmail.com अन्य जानकारी हेतु संपर्क करें – डॉ. अजय मिश्रा के मो.9300626781 पर संपर्क किया जा सकता है ।
मेल आईडी में प्रतिभागी अपना नाम, एनरोलमेंट नं., कॉलेज व विभाग का नाम, जिले का नाम, मोबाइल नंबर, प्रतियोगिता का शीर्षक इत्यादि की जानकारी अवश्य उल्लेखित करें ।
Email: covid19skillrdvv@gmail.com-Mob.: 9300626781, 9074117508 सभी से आग्रह किया गया है कि अपनी रचनायें मेल पर ही पोस्ट करें । प्रतियोगिता का परिणाम लॉकडाउन की समाप्ति के बाद घोषित किया जायेगा । पुरस्कारों का चयन इस प्रतियोगिता हेतु अलग-अलग निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा । परिणाम की जानकारी व्हाटसअप व मेल आईडी या फोन के द्वारा लॉकडाउन समाप्ति के बाद दी जाएगी ।